भारतीय ओपनर ने T20I में बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड की खिलाड़ी को छोड़ा पीछे 

Neeraj
Australia v India - Women
Australia v India - Women's ODI Series: Game 3 - Source: Getty

smriti mandhana became batter with most 50+ score in womens t20i: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इतिहास रचा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज में मंधाना ने लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया है। उनके इस अर्धशतक की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है। अपनी इस पारी के दौरान मंधाना ने एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड भी बना दिया है। अब वह टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक 50+ रनों की पारी खेलने वाली महिला बल्लेबाज बन गई हैं। आइए उनके रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Ad

स्मृति मंधाना ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

47 गेंद में 77 रनों की अपनी पारी के दौरान मंधाना ने 13 चौके और एक छक्का लगाया। यह उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर में 30वां मौका था जब उन्होंने 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है। अब वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक बार 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाली बल्लेबाज बन गई हैं।

Ad

मंधाना ने न्यूजीलैंड की दिग्गज बल्लेबाज सूजी बेट्स के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा है। न्यूजीलैंड की 37 वर्षीय बेट्स ने टी-20 इंटरनेशनल में 29 बार 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है। बेट्स ने अपने करियर में 28 अर्धशतक और एक शतक लगाया है तो वही मंधाना ने अब तक केवल 30 अर्धशतक ही लगाए हैं। मंधाना के टी-20 करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 रहा है।

टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए मंधाना ने बनाए हैं सर्वाधिक रन

मंधाना टी-20 इंटरनेशनल में 148 मैचों में लगभग 30 की औसत से 3761 रन बना चुकी हैं और इस फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 123.27 का रहा है। अब उन्होंने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर पर अच्छी बढ़त बना ली है।

हरमनप्रीत ने भारत के लिए खेले 178 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 29.17 की औसत के साथ 3589 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 108 का रहा है। उन्होंने इस फॉर्मेट में एक शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। कुल मिलाकर मंधाना टी-20 इंटरनेशनल में दुनिया की दूसरी सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज भी हैं। बेट्स ने ही इस फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 171 मैचों में लगभग 30 की औसत से 4584 रन बनाए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications