Smirti Mandhana Record: भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच आज तीन मैचों की टी20 सीरीज का निर्णायक मैच खेला जाना है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के पास इतिहास रचने का बेहतरीन मौका होगा। दरअसल, मंधाना अगर पहले दो टी20 मैचों की तरह तीसरे मुकाबले में भी अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहती है, तो वो ना सिर्फ फिफ्टी की हैट्रिक लगाएंगी बल्कि एक बड़ा रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हो जाएगा।
हम जिस रिकॉर्ड की बात करे रहे हैं, वो है वूमेंस टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर का। मौजूदा समय में बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना वूमेंस T20I में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। तीसरे टी20 में एक फिफ्टी लगाते ही वह सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में सबसे आगे निकल जाएंगी।
वूमेंस T20I में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाली टॉप 5 प्लेयर्स
1. स्मृति मंधाना- 29 बार
2. सूजी बेट्स- 29 बार
3. बेथ मूनी- 25 बार
4. स्टेफनी टेलर- 22 बार
5. सोफी डिवाइन- 22 बार
गौरतलब हो कि इस सीरीज में अब तक मंधाना का फॉर्म अच्छा रहा है। उन्होंने पहले मैच में 54 रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल्ले से 2 छक्के और 7 चौके निकले थे। इस मैच को मेजबान टीम 49 रन से जीतने में कामयाब रही थी।
दूसरे मुकाबले में भी मंधाना ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की थी। उनके बल्ले से 41 गेंदों में 62 रन आए थे, जिसमें 1 छक्का और 9 चौके शामिल थे। हालांकि, उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आई थी। वेस्टइंडीज ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए स्मृति मंधाना एंड कंपनी को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। जो भी टीम अब तीस मुकाबले को जीतेगी, वो सीरीज अपने नाम कर लेगी।
स्मृति मंधाना के टी20 इंटनेशनल करियर पर एक नजर
स्मृति मंधाना टीम इंडिया की उप-कप्तान हैं। उन्होंने अब तक खेले 147 टी20 मैचों में 29 की औसत से 3684 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 122 से ऊपर का रहा है। 87 रन उनका उच्चतम स्कोर है।