#2 223/6 बनाम पंजाब किंग्स, मुंबई (2017)
मुंबई इंडियंस का एक और जबरदस्त बल्लेबाजी प्रदर्शन आईपीएल 2017 में देखने को मिला। सीजन के 51वें मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साहा के 93 रनों की सहायता से 230 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। मुंबई इंडियंस ने सिमंस के 59 और पोलार्ड के 50 रनों की मदद से अंत तक जबरदस्त लड़ाई की लेकिन 7 रन से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। मुंबई 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 223 रन ही बना पाई थी।
#1 235/9 बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद, अबू धाबी (2021)
आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अंतिम लीग मैच में 171 रनों की भारी जीत की जरूरत थी। इस मैच में टॉस जीतकर मुंबई एक करिश्माई जीत को हासिल करने के इरादें से मैदान में उतरी और अपनी पारी की शुरुआत भी बहुत ही आक्रामक अंदाज में की। इस मैच में इशान के 84 रन और सूर्यकुमार यादव के 82 रनों की मदद से मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 235 रन बनाए तथा आईपीएल के इतिहास का अपना सर्वोच्च स्कोर बना दिया। अंत में मुंबई को 42 रन से जीत हासिल हुयी लेकिन टूर्नामेंट से उन्हें बाहर होना पड़ा।