#2 आदिल रशीद
आदिल राशिद वनडे क्रिकेट में गेंदबाजी में छठे स्थान पर और टी-20 में चौथे स्थान पर काबिज है। यह दर्शाता है कि आदिल राशिद किस तरह के गेंदबाज है। सभी फ्रेंचाइजी की नजर आदिल रशीद पर रहने वाली है। वह इंग्लैंड कि टीम के छोटे फॉर्मेट के बेहतरीन प्लेयर है।
उन्होंने 2018 में 5.42 की इकोनॉमी और 27.48 के औसत से 24 मैचों में 42 विकेट हासिल किए है साथ ही साथ वह टी20 के भी अच्छे खिलाड़ी है। उन्होंने 6.83 की इकोनॉमी और 20.20 के एवरेज से 9 मैचों में 12 विकेट हासिल किए है। इसलिए आदिल रशीद स्पिनर्स की नीलामी में टॉप पर होंगे।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: 8 रिलीज खिलाड़ी जिनको नीलामी में जरूर खरीदा जाना चाहिए
Edited by मयंक मेहता