आईपीएल 2019: 8 रिलीज खिलाड़ी जिनको नीलामी में जरूर खरीदा जाना चाहिए

Enter caption

आईपीएल के 2019 संस्करण की तैयारी अब पूरी तरह से आखिरी चरण में है। कुल मिलाकर 50 से अधिक खिलाड़ियों की सूची को जारी किया गया है और इसका मतलब यह है कि जयपुर में अगले महीने होने वाली नीलामी बेहद रोमांचक होगी।

ग्लेन मैक्सवेल, आरोन फिंच, मिचेल स्टार्क, जेसन रॉय, क्रिस वोक्स जैसे कुछ बड़े नाम उनके संबंधित फ्रेंचाइजी के जरिए रिलीज कर दिए गए हैं। पिछले दिनों कुछ ट्रेड भी हुए थे जैसे डी कॉक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मुंबई इंडियंस में चले गए और शिखर धवन तीन खिलाड़ियों के बदले दिल्ली डेयरडेविल्स मे शामिल हो गए।

ऐसे में आइए उन रिलीज खिलाड़ियों पर डालते हैं एक नजर जिन्हें प्रत्येक फ्रैंचाइजी को नीलामी में खरीदना चाहिए:

#1 आरोन फिंच (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

Image result for Finch  IPL

पिछले साल की नीलामी में आरसीबी के टीम प्रबंधन ने बुद्धिमानी से काम किया और अपनी गेंदबाजी को संतुलित करने की अच्छी कोशिश की। आरसीबी के पास वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और उमेश यादव के रूप में गेंदबाजी के अच्छे विकल्प हैं। हालांकि, उनकी बल्लेबाजी इस साल थोड़ी कमजोर दिख रही हैं क्योंकि उनके पास पार्थिव पटेल ही एक विशेषज्ञ ओपनिंग बल्लेबाज हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टी20 कप्तान आरोन फिंच को इस साल किंग्स इलेवन पंजाब ने रिलीज कर दिया है। विराट कोहली के नेतृत्व वाली आरसीबी को नीलामी में फिंच के जैसे एक ओपनिंग बल्लेबाज की जरूरत है। फिंच अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े हिटर्स में से एक है।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: 3 खिलाड़ी जिनको रिटेन कर फ्रैंचाइजियों ने चौंका दिया

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

#2 कार्लोस ब्रैथवेट (दिल्ली डेयरडेविल्स)

Image result for Brathwaite  IPL

इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स ने नीलामी से पहले अपने सीनियर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल, गौतम गंभीर और मोहम्मद शमी जैसे बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। फिलहाल दिल्ली की टीम में अभी एकमात्र ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस है। दक्षिण अफ्रीका 2019 विश्वकप से पहले अपने प्रसिद्ध ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को फ्रेश रखने के लिए वापस बुला सकती है। इसलिए दिल्ली के लिए मॉरिस के बैकअप के रूप में एक अच्छे आलराउंडर की जरूरत है।

वेस्टइंडीज के टी-20 कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट एक शानदार ऑलराउंडर है। ब्रैथवेट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बल्ले और गेंद के साथ काफी प्रभाव डाला है। पिछले साल सनराइजर्स में उन्हें खेलने के ज्यादा अवसर नहीं मिले थे लेकिन कुछ महत्वपूर्ण मैचों में उन्होंने शानदार कैमियो खेला था।

यह भी पढ़ें: 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें अगले साल आईपीएल में हिस्सा नहीं लेना चाहिए

#3 जेपी डुमिनी (किंग्स इलेवन पंजाब)

Image result for Duminy IPL

किंग्स इलेवन पंजाब ने पिछले साल काफी खराब खेल दिखाया और वे एक बार फिर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे थे। पिछले साल पंजाब के स्कोरिंग का बड़ा हिस्सा केएल राहुल और क्रिस गेल ने बनाया था, जबकि उनका मध्य क्रम असफल रहा था । उन्होंने नीलामी से पहले इस साल 11 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है।

आईपीएल में खेलने का अनुभव रखने वाले दक्षिण अफ्रीकी स्टार जेपी डुमिनी पंजाब के मध्यक्रम के लिए संजीवनी साबित हो सकते हैं। पंजाब के लिए डुमिनी एक शानदार विकल्प हो सकते हैं। डुमिनी एक शानदार ऑफ स्पिनर है और आसानी से 2-3 ओवर कर सकते हैं। वह पंजाब की कप्तान के लिए भी उम्मीदवार बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: 5 खिलाड़ी जो नीलामी में सबसे महंगे बिक सकते हैं

#4 ब्रेंडन मैकलम (कोलकाता नाइट राइडर्स)

Image result for McCullum IPL

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे संतुलित स्क्वाड हैं। उनके पास सभी विभागों के लिए पर्याप्त विकल्प हैं। टीम प्रबंधन ने तीन शीर्ष प्रदर्शन करने वाले विदेशी खिलाड़ी क्रिस लिन, आंद्रे रसेल और सुनील नारेन को बनाए रखने का फैसला किया।

उनके ओपनर्स क्रिस लिन और सुनील नारेन टीम की काफी तेज शुरुआत करते हैं। कंधे की चोट के कारण लिन अगले साल आईपीएल नहीं खेल सकते हैं। उनके पास केवल रॉबिन उथप्पा के रूप मे एक शीर्ष बल्लेबाज है।

यह हालात ब्रेंडन मैकलम के कोलकाता टीम में वापसी के लिए आदर्श हालात है। इस साल आरसीबी के जरिए ब्रेंडन मैकलम को रिलीज कर दिया गया है। टीम में युवा खिलाड़ियों के साथ अगर उनका अनुभव जुड़ जाता है तो इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ये शानदार रहेगा।

यह भी पढ़ें: 3 अनजाने क्रिकेटर जो आईपीएल 2019 के लिए साबित हो सकते हैं 'X-फैक्टर'

#5 क्रिस जॉर्डन (मुंबई इंडियंस)

Image result for Jordan IPL

तीन बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियन्स का पिछला सीजन काफी खराब था। मुंबई ने आईपीएल 2019 में 10 खिलाड़ियों को अपनी टीम से रिलीज कर दिया है। इन परिवर्तनों से मुंबई की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर हुई है।

आईपीएल के तुरंत बाद विश्व कप 2019 खेला जाना है और कप्तान विराट कोहली ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि वह चाहते हैं कि भारतीय तेज गेंदबाज विश्व कप से पहले अच्छी तरह से आराम करें, यह संभावना है कि आईपीएल के कुछ मैचों में बुमराह को आराम दिया जाएगा।

मुंबई अपनी तेज गेंदबाजी लाइनअप इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को शामिल करना चाहेगा, वह टीम में आवश्यक टी20 अनुभव लाएंगे। जॉर्डन ने 130 से अधिक टी20 मैच खेले है और डेथ ओवरों में अपनी शानदार यॉर्कर्स के लिए जाने जाते हैं।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: 3 भारतीय गेंदबाज जिन्हें नीलामी में मुंबई इंडियंस खरीद सकती हैं

# 6 मोहम्मद शमी (राजस्थान रॉयल्स)

Image result for Shami IPL

राजस्थान रॉयल्स पिछले साल काफी अच्छा खेले और एक कमजोर टीम के साथ प्लेऑफ तक पहुंचने में सफल रहे। लेकिन ऐसा लगता है कि टीम प्रबंधन उनकी टीम से बहुत खुश नहीं है और उन्होंने 10 खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर दिया है। पिछले साल जयदेव उनादकट सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी थे जिन्हें 11.5 करोड़ रुपए की कीमत मिली थी,उन्हें भी टीम ने रिलीज कर दिया है। नीलामी में मोहम्मद शमी राजस्थान की तेज गेंदबाजी के विभाग में उस कमी को भर सकते हैं।

हालांकि, वह अनुभव के साथ गेंदबाजी में पेस भी लाते है। तथ्य यह भी है कि शमी एक विकेटटेकर गेंदबाज हैं। दक्षिण अफ्रीका में आईपीएल होने की संभावना है, जहां सीम गेंदबाजी के लिए स्थितियां अनुकूल हैं, जहां शमी एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: आईपीएल नीलामी 2019: 4 नए रहस्यमयी गेंदबाज जिन पर नीलामी में दांव लगाया जा सकता है

#7 मनोज तिवारी (सनराइजर्स हैदराबाद)

Enter caption
Enter caption

सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल में पहुंचने के लिए पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, एक समस्या वे सुलझाने में विफल रहे है जो कि उनका मध्य क्रम बल्लेबाजी है। अक्सर शीर्ष क्रम ने उन्हें अच्छी शुरुआत दी है लेकिन मध्यक्रम उसे भुनाने में विफल रहा है। मनीष पांडे का पिछले सीजन काफी खराब था लेकिन उन्हें टीम में बरकरार रखा गया है।

हाल ही में संपन्न विजय हजारे ट्रॉफी में वह बंगाल के लिए शानदार फॉर्म में थे। मनोज तिवारी सनराइजर्स हैदराबाद के मध्य क्रम को निश्चित रूप से काफी मजबूत करेंगे और टीम को बैलेंस भी करेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग में मनोज तिवारी एक सम्पूर्ण पैकेज है क्योंकि वह एक उपयोगी स्पिन गेंदबाज भी है और साथ ही साथ एक शानदार फील्डर भी हैं।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी

# 8 जयदेव उनादकट (चेन्नई सुपर किंग्स)

Enter caption
Enter caption

मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स अपनी टीम संयोजन के साथ ज्यादा छेड़छाड़ करने का फैसला नहीं किया है। कुल मिलाकर उन्होंने केवल तीन खिलाड़ियों को रिलीज किया है।

क्षितिज शर्मा और कनिष्क सेठ है। चेन्नई की बल्लेबाजी शायद आईपीएल में सबसे अच्छी बल्लेबाजी लाइनअप में से एक है। जयदेव उनादकट का पिछला सीजन काफी निराशाजनक था क्योंकि वे अपने 11.5 करोड़ रुपये के प्राइसटैग को सही साबित करने में नाकाम रहे थे। हालांकि उनादकट का आईपीएल-2017 काफी कमाल का था जिसमें वह एक प्रमुख

विकेटटेकर में से एक थे और पुणे की टीम को फाइनल में पहुचाने में काफी मदद की। डेथ के ओवरों में उनके अनुभव और गति की विविधताएं मौजूदा चैंपियन के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है जिनके पास डेथ ओवरों में विकल्पों की कमी है|

यह भी पढ़ें: 5 स्टार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जो आईपीएल में डेब्यू कर सकते हैं

लेखक: ब्रोकन क्रिकेट

अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications