पिछले आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद दबदबा बनाने वाली टीमों में सबसे पहले स्थान पर रही। कैप्टन डेविड वार्नर पर बैन लगने के बाद केन विलियमसन ने टीम की कमान संभाली और पूरी टीम ने एकजुट प्रदर्शन किया।
चेन्नई सुपर किंग से फाइनल मुकाबला हारने के बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद का ओवरऑल प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा जो कि उनके टीम के फैंस के अनुमान से बहुत ज्यादा था। साथ ही दूसरे स्थान पर रहने के साथ 9.70 करोड़ रुपए अपने नाम किए।
हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद को अपने मध्यक्रम की बल्लेबाजी में सुधार करने की आवश्यकता है। पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का मध्यक्रम प्रदर्शन करने में नाकाम रहा था। शिखर धवन के दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में चले जाने के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद के सामने ओपनर जोड़ी की भी बड़ी समस्या है।
सनराइज हैदराबाद को एक विस्फोटक बल्लेबाज को अपनी टीम में जोड़ने की जरूरत है। ऐसे में एक नजर उन तीन भारतीय प्लेयर्स पर जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2019 सीजन में खरीदना चाहिए।
#3 अक्षर पटेल
अक्षर पटेल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें आईपीएल 2019 में सभी टीम खरीदना चाहेगी। जिसका सबसे बड़ा कारण उनका पिछले कुछ सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के चलते उन्होंने टीम इंडिया में भी अपनी जगह बनाई है।
इन्हीं कारणों की वजह से आईपीएल 2019 में अक्षर पटेल एक महंगे प्राइस के साथ बिक सकते है और कोई भी टीम उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। वह एक एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने पिछले ऑक्शन में टीम से बाहर कर दिया। अक्षर पटेल ने अपने आईपीएल करियर में 68 मैचों में 7.62 की इकोनामी के साथ 61 विकेट हासिल किए हैं।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: 5 खिलाड़ी जो नीलामी में सबसे महंगे बिक सकते हैं
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
#2 मनोज तिवारी
मनोज तिवारी भी भारतीय बल्लेबाजों में से एक बेहतरीन बल्लेबाज है जिन्होंने अपने प्रदर्शन से बहुत वाह-वाह बटोरी है। मनोज तिवारी एक मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं, जहां पर वह काफी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं और उन्होंने पहले के कई आईपीएल सीजनो में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन पिछले आईपीएल सीजन में अच्छा प्रदर्शन ना करने की वजह से किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया।
2019 आईपीएल में सभी टीमों की नजर मनोज तिवारी पर होगी। सभी टीमें उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी क्योंकि अगर उनका रिकॉर्ड देखा जाए तो मनोज तिवारी ने 28.72 की औसत और 116.97 के स्ट्राइक रेट से 98 मैचों में 1695 रन बनाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मध्यक्रम में मनोज तिवारी एक अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: आईपीएल नीलामी 2019: 4 नए रहस्यमयी गेंदबाज जिन पर नीलामी में दांव लगाया जा सकता है
#1 गौतम गंभीर
गौतम गंभीर सबसे अनुभव वाले खिलाड़ी हैं और टीम इंडिया के ओपनर भी रह चुके हैं। ऐसे में 2019 में आईपीएल नीलामी के लिए उनकी अच्छी बोली लगने की संभावना है। 2012 और 2014 में केकेआर को आईपीएल फाइनल जीतने के बाद गौतम गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ जुड़ने का फैसला किया। लेकिन पिछले सीजन में खराब किस्मत के चलते वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने 17 की औसक से 6 मैचों में सिर्फ 85 रन बनाए। जो की किसी भी बल्लेबाज के लिए बेहद खराब रिकॉर्ड है।
पिछले सीजन में नाकाम रहने के कारण दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें अपनी टीम से रिलीज कर दिया। अब सनराइज हैदराबाद के ओपनर शिखर धवन के चले जाने के बाद टीम को एक ओपनर की जरूरत है तो ऐसे में वे गौतम गंभीर को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं क्योंकि उनके पास काफी मैचों का अनुभव है।
लेखक: अमेय वैद्य
अनुवादक: हिमांशु कोठारी
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: डेथ ओवर में धारदार गेंदबाजी करने वाले 3 गेंदबाज जिन्हें आरसीबी को खरीदना चाहिए