आईपीएल 2019: डेथ ओवर में धारदार गेंदबाजी करने वाले 3 गेंदबाज जिन्हें आरसीबी को खरीदना चाहिए

Enter caption

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल में हमेशा स्टार खिलाड़ियों से सजी रही है। उनका बल्लेबाजी क्रम हमेशा से लाजवाब रहा है लेकिन उनकी गेंदबाजी हमेशा से ही बड़ी परेशानी का कारण भी रहा है। टीम के पास शुरुआत करने के लिए कोहली, पार्थिव पटेल और एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज तो हैं लेकिन कोई खास गेंदबाज नहीं है।

ऐसे में आरसीबी को टीम में मजबूती के लिए कुछ खास गेंदबाजों की जरूरत है जो कि आखिर के आवरों में टीम को मजबूती दे सके, साथ ही पारी के अंत में बेहतर इकॉनमी रेट भी रख सके। ऐसे में आइए जानते हैं ऐसे गेंदबाजों के बारे में जो आरसीबी के लिए डेथ ओवरों में काफी काम के साबित हो सकते हैं...

# 3 बेन लॉफलिन

Ben Laughlin played for Rajasthan Royals in IPL 2018.

बेन लॉफलिन आईपीएल 2018 नीलामी में बिग बैश लीग और न्यूजीलैंड सुपर स्मैश लीग में सफल डेथ ओवर गेंदबाज के तौर पर सामने आए हैं। इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2017 में 7 मैच खेलने का अनुभव हासिल है। साथ ही बेन ने 10.12 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट लेने में सफलता हासिल की है।

36 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया भर में टी20 लीग में दिखाया है कि अगर उन्हें सही अवसर पर गेंदबाजी दी जाती है तो वे विपक्षी बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकते हैं। वह बीबीएल 2017-18 में संयुक्त दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जिसमें उन्होंने 12 पारियों में 8.36 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट लिए थे। अब आने वाले आईपीएल नीलामी में आरसीबी को बेन पर नजर रखनी चाहिए और अगर बेन को आरसीबी टीम में शामिल करती है तो उनकी गेंदबाजी में धार देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: आईपीएल नीलामी 2019: 4 नए रहस्यमयी गेंदबाज जिन पर नीलामी में दांव लगाया जा सकता है

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

# 2 जेम्स फॉल्कनर

Australia v Sri Lanka - 1st T20

जेम्स फॉल्कनर एक धीमी गति के गेंदबाज हैं जो कि डेथ ओवरों में एक खतरनाक गेंदबाज साबित होते हैं, साथ ही निचले क्रम में एक कमाल के बल्लेबाज भी हैं। 135.97 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 60 मैचों में 527 रन बनाए और 59 विकेट भी लिए हैं।

उन्हें आईपीएल 2018 की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला क्योंकि उन्होंने दुनिया भर में टी-20 प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। हालांकि, टी-20 प्रतियोगिताओं में 7.85 की इकॉनमी से 22 पारियों में इस साल 24 विकेट हासिल करने के बाद आने वाली आईपीएल नीलामी में सबसे अधिक मांग वाले खिलाड़ियों में से एक जेम्स हो सकते हैं।

बीबीएल 2018-19 में उनकी फॉर्म भी देख ली जाएगी, अगर वह इसमें अच्छा प्रदर्शन करते है तो वे निश्चित रूप से आईपीएल 2019 में खुद का स्थान पक्का करेंगे।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: 3 भारतीय गेंदबाज जिन्हें नीलामी में मुंबई इंडियंस खरीद सकती हैं

# 1 मुस्तफिजुर रहमान

Mustafizur Rahman

मुस्तफिजुर रहमान ने आईपीएल 2016 में भुवनेश्वर कुमार के साथ शानदार साझेदारी निभाकर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए जीत में काफी अहम योगदान दिया था। जिसके कारण ही हैदराबाद पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल रहा था। उन्होंने 16 मैचों में 18 विकेट 6.90 की इकॉनमी रेट से चटकाए थे।

2018 सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने 7 मैच खेले। हालांकि इस दौरान रहमान ने सिर्फ 7 विकेट ही हासिल किए और वह इस सीजन अपनी लय में भी नहीं दिखाई दिए। हालांकि रहमान डेथ ओवर के कमाल के गेंदबाजों में जाने जाते हैं। यदि आरसीबी नीलामी में उन्हें खरीदने का फैसला करता है तो वह न केवल डेथ ओवरों में अपनी विविधता के साथ टीम के लिए एक महत्वपूर्ण विकल्प होंगे बल्कि वे नई गेंद से भी एक स्ट्राइक गेंदबाज का किरदार अदा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: 5 खिलाड़ी जो नीलामी में सबसे महंगे बिक सकते हैं

लेखक: गोपाल मिश्रा

अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता