5  स्टार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जो आईपीएल में डेब्यू कर सकते हैं

The recent sensation from the Carribean

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 सीजन खत्म हो चुके हैं और अब आईपीएल के 12वें सीजन की तैयारियां चल रही हैं। हमेशा की तरह से इस बार भी आईपीएल के आश्चर्यो से भरे होने की उम्मीद है। आईपीएल का लुफ्त उठाने के लिए दर्शक 11 सालों से पूरे विश्व से आ रहे हैं।

वहीं हमेशा आईपीएल में एक ही जैसी टीम नहीं रहती है। हर बार हर टीम में कोई न कोई नया प्लेयर जुड़ता है तो कोई खिलाड़ी किसी टीम से विदा ले लेता है। पिछले कुछ सालों से कुछ प्लेयर्स ने टी20 मैचों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और साथ ही साथ उन्होंने घरेलू मैदानों और अपने देश के लिए भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में कुछ ऐसे भी नए चेहरे हैं जो इस बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

आइए यहां कुछ ऐसे ही 5 खिलाड़ियों पर नजर डाली जाए जो पहली बार आईपीएल में खेलते नजर आ सकते हैं।

#5 ओशेन थॉमस

The Jamaican can be the talk of the town

ओशेन थॉमस नजरो में तब आए जब उन्होंने सीपीएल 2018 में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने 18 विकेट चटकाए और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। इसके अलावा उनकी गेंद की गति भी काफी पसंद की गई। रफ्तार के मामले में उनकी गेंद काफी तेज होती है।

इस जमैकन बॉलर अपने खतरनाक गेंदबाजी के चलते इंडियन टीम के खिलाफ भारतीय दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टीम में भी शामिल किया गया। उन्होंने भारतीय दौरे पर जबरदस्त प्रदर्शन किया और टीम के सलामी बल्लेबाजी क्रम को तोड के रख दिया।

अगर आईपीएल की बात की जाए तो यह खिलाड़ी आईपीएल में बेहद घातक साबित हो सकता है। आरसीबी और केकेआर जैसी टीमों के लिए यह गेंदबाज तुरुप का इक्का माना जा सकता है।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

#4 जेसन पॉल बेहरेनडॉर्फ

Behrendorff has been a great performer in the BBL.

जेसन पॉल बेहरेंडॉर्फ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में सीमित ओवरों के खेल में वो नियमित बने हुए हैं। वह काफी लंबे समय से ऑस्ट्रेलियाई के लिए t-20 मैच खेल रहे है। हालांकि जेसन ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 5 टी20 मुकाबले ही खेले हैं।

मुंबई इंडियन ने जेसन पॉल बेहरेंडॉर्फ को 2018 में अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन उनकी चोट के चलते उनकी जगह मिशेल मैकक्लेनघन को खिलाया गया था। जेसन के साथ एक समस्या यह भी है कि वह पिछले 3 सीजन से चोटिल है। इंडियन प्रीमियल लीग करीब 45 से 50 दिनों तक चलता है। इस लिहाज से इस लीग में फिटनेस को भी काफी तवज्जो दी जाती है। अगर जेसन चोट से उबर जाते है तो टीम के लिए काफी मददगार साबित हो सकते है।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: 3 विदेशी गेंदबाज जिन्हें आरसीबी नीलामी में खरीद सकती हैं

#3 मिचेल सैंटनर

The Kiwi all-rounder will finally dawn the yellow colours

जेसन पॉल बेहरेंडॉर्फ की तरह मिशेल सैंटनर भी एक भी आईपीएल मैच नहीं खेल पाए। घुटने की चोट के कराण उन्हें पिछले सीजन उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स से बाहर होना पड़ा था। मिशेल की जगह सीएसके ने डेविड विली को खिलाया था।

मिशेल सैंटनर एक बहतरीन टी20 बॉलर है जो बिना गैप दिए टाइट बॉलिंग करते है। यह एक बहतरीन ऑलराउंडर की भूमिका भी निभा सकते है। एमएस धोनी जडेजा की जगह मिशेल सैंटनर को भी मौका दे सकते है क्योंकि मिशेल लगभग जडेजा की तरह ही खेला करते हैं। कीवि ऑलराउंडर को चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ी चतुराई से अपनी टीम के लिए चुना था क्योंकि वह जानते है कि मिशेल सैंटनर मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। आईपीएल 2019 में दर्शकों की नजरे मिशेल पर जरूर होंगी।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: 3 भारतीय गेंदबाज जिन्हें नीलामी में मुंबई इंडियंस खरीद सकती हैं

#2 मोहम्मद शहजाद

The attacking opener has been in incredible form

अफगानिस्तान से काफी बेहतर क्रिकेटर देखने को मिल रहे हैं। इन्ही क्रिकेटर्स में से एक नाम मोहम्मद शहजाद का भी है। मोहम्मद शहजाद को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते इंडियन प्रीमियर लीग में जरूर खिलाया जाना चाहिए था। हालांकि अभी तक शहजाद आईपीएल नहीं खेले है। आईपीएल में फिटनेस काफी मायने रखती है और विस्फोटक बल्लेबाजी के अलावा शहजाद में एक खासियत यह भी है कि वह फिट खिलाड़ियों की सूची में जाने जाते हैं।

यूएई में शहजाद टी-10 मैचों में खतरनाक प्रदर्शन के रहे है। साथ ही उन्होंने सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया है। घरेलू मैदानों पर भी शहजाद का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। मोहम्मद शहजाद अफगानी बल्लेबाजी में सबसे बेहतरीन है।

बल्लेबाजी के अलावा शहजाद विकेट कीपिंग भी करते है। जो उनके आईपीएल में खेले जाने के पक्ष को और मजबूत करता है।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: 5 खिलाड़ी जो नीलामी में सबसे महंगे बिक सकते हैं

#1 शिमरोन हेटमायर

Another Carribean player who can join the long list of IPL success stories

वेस्टइंडीज के पास टी20 क्रिकेटरों की भरमार है। इन्हीं में से एक शिमरोन हेटमायर भी हैं। शिमरोन हेटमायर एक युवा विस्फोटक बल्लेबाज है। जिसके चलते वह वेस्टइंडीज टीम में जगह बना पाए। उनका बिना डरे बल्लेबाजी करना उन्हें अभी खिलाड़ियों से अलग बनाता है। वह काफी अटैकिंग गेम खेलते है। उनका सीपीएल काफी अच्छा रहा, जिसमें वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर रहे।

हेटमेयर गेम को किसी भी समय बदलने का माद्दा रखते हैं। वह विपक्षी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते है और इस बात की संभावना काफी अधिक है कि वह इस बार आईपीएल खेलते नजर आए। 21 वर्षीय कैरेबियन खिलाड़ी आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों की सूची में भी शामिल हो सकता है।

यह भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट में ये 3 धाकड़ बल्लेबाज बना सकते हैं 'तिहरा शतक'

लेखक: विजय रमन

अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Quick Links

Edited by Naveen Sharma