आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिछले साल छठे स्थान पर रहे थे और उनकी विफलताओं का एक बड़ा कारण आखिरी ओवरों की गेंदबाजी को ठहराया जा सकता था। कई गेंदबाजों को आजमाया गया, लेकिन उसमें से कोई भी अधिक प्रभाव डालने में सक्षम नहीं रहा था।
एक और चिंता की बात यह थी कि उमेश यादव के अलावा उनके कोई भी गेंदबाज अपने आप को साबित करने में नाकामयाब रहे और विकेट लेने के लिए उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा।
अब आरसीबी ने क्रिस वोक्स को रिलीज कर दिया है जिन्हें उनका प्रमुख तेज गेंदबाज माना जाता था, वे अपने खेल से किसी को प्रभावित नहीं कर पाए। वहीं टीम की पेस बैटरी पिछले साल की तुलना में इस साल कमजोर दिखती है और उन्हें नीलामी में कुछ गुणवत्ता विकल्पों पर विचार करना होगा।
ऐसे में यहां तीन विदेशी पेसर्स हैं जो आरसीबी के लिए नीलामी में निर्णायक साबित हो सकते हैं।
# 3 मार्क वुड
पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मार्क वुड सिर्फ एक मैच ही खेल पाए थे। वुड पारी की शुरुआत और अंत दोनों समय में गेंदबाजी कर सकते हैं, उनके यॉर्कर और धीमी गति की गेंदबाजी अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को काफी परेशान करती है।
वह चेन्नई सुपर किंग्स के जरिए कम इस्तेमाल किए गए, वरना वो बेहतर परिणाम दे सकते थे। टी 20 क्रिकेट में मार्क वुड की स्ट्राइक रेट और औसत दोनों ही काफी अच्छी है और वे काफी अनुभवी क्रिकेटर है। डरहम के लिए खेलने के बाद वे एक और अधिक अनुभवी क्रिकेटर बन गए है। वहीं आरसीबी की आखिरी ओवरों की गेंदबाजी की समस्याओं को हल करने के लिए वुड बुरा चयन नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें: आईपीएल नीलामी 2019: 4 नए रहस्यमयी गेंदबाज जिन पर नीलामी में दांव लगाया जा सकता है
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
#2 ओशेन थॉमस
ओशेन थॉमस को वेस्टइंडीज क्रिकेट में अगली बड़ी खोज माना जा रहा है। ये युवा तेज गेंदबाज धीमी पिचों पर भी बहुत तेज गति से गेंदबाजी कर सकते हैं और पिच से उछाल उत्पन्न करने की उनकी क्षमता उल्लेखनीय है।
थॉमस भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे और पूरी सीरीज में वे शिखर धवन पर हावी थे। उन्होंने भारतीय बल्लेबाज को अपनी तेज गति और पिच से मिल रही उछाल से काफी परेशान किया।
वह गेंदबाजी की शुरुआत के लिए जाने जाते हैं और आरसीबी के लिए स्ट्राइक गेंदबाज साबित हो सकते हैं, जो टिम साउदी और क्रिस वोक्स दोनों प्रभावी ढंग से करने में असफल रहे थे। इस साल थॉमस पर बोली लगाए जाने की संभावना हैं और आरसीबी को अच्छी खासी रकम इस खिलाड़ी पर खर्च करने के लिए तैयार होना होगा।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: 3 भारतीय गेंदबाज जिन्हें नीलामी में मुंबई इंडियंस खरीद सकती हैं
#1 डेल स्टेन
डेल स्टेन ने इतनी इंजरी के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उल्लेखनीय वापसी की है। इंजरी के कारण वे महीनों तक क्रिकेट से दूर रहे इसके कारण उनका पिछला साल भी बेकार हो गया था लेकिन ज्यादा संभावना है कि इस साल वे आईपीएल खेलेंगे। मैदान पर उनके जोश के साथ-साथ उनका अनुभव भी टीम के बहुत काम आएगा और वह टीम के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो सकते हैं।
आईपीएल में स्टेन का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। 6.92 इकॉनोमी रेट के साथ उन्होंने 92 विकेट भी लिए है। वे किसी भी समय गेंदबाजी कर सकते हैं जो आरसीबी की समस्याओं का सही समाधान हो सकता है। वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्टेन के आंकड़े भी काफी अच्छे थे। उन्होंने 3.48 की इकॉनमी रेट और 13.42 के औसत से 3 एकदिवसीय मैचों में 7 विकेट लिए थे।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2019: 5 खिलाड़ी जो नीलामी में सबसे महंगे बिक सकते हैं
लेखक: श्रेयस
अनुवादक: हिमांशु कोठारी