# 1 लॉर्ड्स ऑनर बोर्ड पर नाम नहीं
शतक लगाकर, एक पारी में पांच विकेट लेकर या एक मैच में दस विकेट लेकर एक क्रिकेट खिलाड़ी इंग्लिश क्रिकेट में सबसे प्रसिद्ध ऑनर्स बोर्डों में से एक के लिए अपना रास्ता खोल देता है। लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम के 'होम' और 'अवे' ड्रेसिंग रूम के पास में लगे ये बोर्ड, लॉर्ड्स के लंबे इतिहास में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी और गेंदबाजी प्रदर्शन की यादों को ताजा करता हैं।
कारण
तेंदुलकर, जो टेस्ट और ओडीआई दोनों में लगभग सभी बल्लेबाजी रिकॉर्ड के मालिक हैं, लॉर्ड्स के सम्मान बोर्ड पर नहीं है क्योंकि क्रिकेट में उनके 51 टेस्ट शतक में से एक भी लॉर्ड्, में नहीं लगा हैं। लॉर्ड्स में तेंदुलकर ने 5 मैचों में 37 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ केवल 195 रन बनाए हैं। बोर्ड पर नहीं होने वाले अन्य फेमस खिलाडियों में ब्रायन लारा, इमरान खान, रिकी पोंटिंग और शेन वॉर्न हैं।
यह भी पढ़ें: भारत के 5 क्रिकेट स्टेडियम जहां खेला जा सकता है 2023 के विश्व कप का फाइनल मैच
लेखक: उमाइमा सईद
अनुवादक: हिमांशु कोठारी