#2 राहुल द्रविड़
पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के लिए 2004 का पाकिस्तान का दौरा मिला-जुला रहा था। दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भारत भारी अंतर से पिछड़ रहा था। आकाश चोपड़ा के आउट होने के बाद द्रविड़ पहले टेस्ट में तिहरे शतक लगाने वाले वीरेंदर सहवाग का साथ देने आए। हालांकि, दोनों के बीच रन लेने में तालमेल नहीं दिखा और सहवाग की कॉल पर एक रन लेने के चक्कर में द्रविड़ बिना कोई गेंद खेले बिना रन आउट होकर शून्य पर पवेलियन लौट गए।
#1 विराट कोहली
भारत श्रीलंका व ज़िम्बाब्वे के बीच 2010 में खेली गई त्रिकोणीय श्रृंखला में विराट कोहली भी डायमंड डक पर आउट हो गए थे। पहला विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए कोहली और ओपनर दिनेश कार्तिक एक रन चोरी करने के प्रयास में थे, लेकिन जिम्बाब्वे के कप्तान एल्टन चिगुंबुरा के डायरेक्ट हिट के कारण बिना कोई गेंद खेले ही विराट कोहली को रन आउट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।