आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है और इसकी वजह साफ है। इस लीग में दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी खेलते हैं और जब आईपीएल का आयोजन हो रहा होता है तो फिर वर्ल्ड क्रिकेट में किसी और टूर्नामेंट का आयोजन नहीं होता है। इसी वजह से सारे खिलाड़ी उपलब्ध भी रहते हैं और फैंस अपना फोकस पूरी तरह से आईपीएल पर ही कर पाते हैं।
इसकी लोकप्रियता की एक वजह ये भी है कि आईपीएल में बल्लेबाज़ बड़ी ही तेज़ी से रन बनाते हैं। जाहिर सी बात है कि अगर तेजी से रन बनाने हैं तो फिर चौके - छक्के भी खूब लगाने होंगे। छक्कों को लेकर इस फॉर्मेट में बल्लेबाज़ों के बीच कांटे की टक्कर होती है। ताबड़तोड़ छक्के लगने की वजह से कई बार मैच का रुख पूरी तरह पलट जाता है। आईपीएल में कई दिग्गज खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपने लंबे-लंबे छक्कों के लिए मशहूर हैं।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें अगर मौका मिलता तो इस आईपीएल सीजन जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते थे
इस आर्टिकल में हम आपको आईपीएल इतिहास में अभी तक 200 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे।
आईपीएल में 200 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
3.विराट कोहली - 200 छक्के
आईपीएल के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने यह उपलब्धि हासिल की। विराट कोहली ने कई बड़े कीर्तिमान आईपीएल में बनाए हैं और वो इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
विराट कोहली ने आईपीएल में अभी तक कुल 188 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 38.84 की औसत से 5827 रन बनाए हैं। उनके नाम आईपीएल में 5 शतक भी दर्ज हैं, जबकि इतने मैचों के दौरान वो अभी तक कुल 200 छक्के जड़ चुके हैं। आईपीएल में 200 छक्के जड़ने के मामले में विराट कोहली का ओवरऑल पांचवां स्थान है, जबकि भारतीय बल्लेबाजों में वो तीसरे नंबर पर हैं।
ये भी पढ़ें: 3 महान भारतीय क्रिकेटर जिन्हें काफी शानदार विदाई मिली