आईपीएल 2020 (IPL 2020) धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है। हालांकि अभी तक किसी भी टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है लेकिन लगभग स्थिति साफ हो गई है। मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अंतिम 4 में जाना तय लग रहा है लेकिन चौथे स्थान के लिए मुकाबला काफी कड़ा है।
आईपीएल के इस सीजन में कई बेहतरीन प्रदर्शन हमें देखने को मिले। कई पुराने तो कई नए खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। सैम करन, के एल राहुल, मार्कस स्टोइनिस, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, मयंक अग्रवाल और राहुल तेवतिया जैसे खिलाड़ियों ने इस आईपीएल सीजन जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें बार-बार मौका मिलने के बावजूद वो अच्छा खेल नहीं दिखा पाए। इस लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल, केदार जाधव, शेन वॉटसन जैसे खिलाड़ी हैं।
ये भी पढ़ें: एम एस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के इस सीजन के प्रदर्शन को लेकर दी प्रतिक्रिया
हालांकि इस सीजन कुछ दुर्भाग्यशाली खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें अभी तक एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला। अगर इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती तो ये शानदार प्रदर्शन कर सकते थे। आइए जानते हैं कि वो 3 खिलाड़ी कौन-कौन से हैं।
3 खिलाड़ी जिन्हें अगर मौका मिलता तो इस आईपीएल सीजन जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते थे
3.क्रिस लिन
मुंबई इंडियंस ने दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन को उनकी बेस प्राइज 2 करोड़ में खरीदा था लेकिन इस सीजन लिन को अभी तक एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला है। क्रिस लिन एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और बिग बैश लीग में कई जबरदस्त पारियां खेल चुके हैं। हालांकि आईपीएल के इस सीजन लिन को अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
मुंबई इंडियंस की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर जबरदस्त प्रदर्शन किया और इसी वजह से लिन की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनी। हालांकि अगर उन्हें खेलने का मौका मिलता तो वो जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते थे।
इसकी बड़ी वजह ये है कि मुंबई इंडियंस का होम ग्राउंड इस सीजन अबुधाबी है और अबुधाबी में लिन टी10 लीग के दौरान काफी मैच खेल चुके हैं। ऐसे में उन्हें वहां की परिस्थितियों के बारे में अच्छी तरह से पता है।
ये भी पढ़ें: 2 विदेशी ओपनर जिनसे काफी उम्मीदें थीं लेकिन उन्होंने निराश किया
2.मिचेल मैक्लेनेघन
मुंबई इंडियंस के एक और खिलाड़ी मिचेल मैक्लेनेघन को भी इस सीजन एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है। हालांकि मैक्लेनेघन मुंबई इंडियंस की शुरुआतr टीम का हिस्सा नहीं थे और उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाया गया था। मैक्लेनेघन कई साल से मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कई मैच जिताए हैं। अगर उन्हें मौका मिलता तो वो जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते थे।
मिचेल मैक्लेनेघन को टी20 का काफी अनुभव है लेकिन इस सीजन उन्हें खेलने का मौका ही नहीं मिला। इसकी वजह ये है कि मुंबई की टीम में जसप्रीत बुमराह, नाथन कूल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट, धवल कुलकर्णी और जेम्स पैटिंसन जैसे दिग्गज गेंदबाज हैं और इसी वजह से मैक्लेनेघन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली।
1.मिचेल सैंटनर
मिचेल सैंटनर एक स्पिन गेंदबाज हैं लेकिन वो एक बहुत ही जबरदस्त ऑलराउंडर बन चुके हैं। अक्सर उन्हें कई ताबड़तोड़ पारियां खेलते हुए देखा गया है। हालांकि इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से उन्हें अभी तक एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है। चेन्नई की टीम लगातार हार रही है, ऐसे में अगर सैंटनर को मौका मिलता तो वो अपनी बैटिंग और बॉलिंग से टीम को एक बैलेंस प्रदान कर सकते थे।