2.मोहम्मद अजहरुद्दीन
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी सबसे तेज टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में हैं। उन्होंने 1996 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मात्र 74 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस मैच में 77 गेंदों पर कुल 107 रन बनाये थे। उन्होंने अपनी इस पारी में 18 चौके और 1 छक्का लगाया था। हालांकि उनके इस शानदार शतक के बावजूद भारत को इस मैच में 329 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।
1. कपिल देव
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी 74 गेंदों पर टेस्ट शतक लगाया हुआ है। कपिल देव ने ये कारनामा 1986 में कानपुर में किया था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपनी इस पारी के दौरान 165 गेंदों पर 163 रन बनाये थे। इस दौरान उनके बल्ले से 19 चौके और एक छक्का निकला था, लेकिन यह मैच ड्रॉ रहा था।