#2 चेतेश्वर पुजारा (18 पारी)
भारतीय टेस्ट बल्लेबाजी क्रम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टीम में राहुल द्रविड़ के संन्यास के बाद खाली जगह को भरने के लिए टीम में शामिल किया गया था । पुजारा ने अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को सही साबित किया और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भारत को कई मैच जितवाए। पुजारा का बल्लेबाजी का अंदाज अन्य बल्लेबाजों की तुलना में काफी धीमा है , इसके बावजूद यह बल्लेबाज टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज 1000 रन बनांने के मामले में दूसरे नंबर पर है। पुजारा ने अपने टेस्ट करियर की 18वीं पारी में इस आंकड़े को पूरा किया था।
#1 विनोद कांबली (14)
विनोद कांबली अपने समय के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक थे। हालाँकि कांबली का अंतर्राष्ट्रीय करियर कुछ विवादों के चलते समय से पहले ही समाप्त हो गया। विनोद कांबली ने जितने भी टेस्ट खेले उसमे काफी अच्छा प्रदर्शन किया और कांबली भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में सबसे तेज 1000 रन बनाये थे। कांबली ने यह उपलब्धि 14 टेस्ट पारियों में अपने नाम की थी और इनका ये रिकॉर्ड आज भी कायम है।