#2 मयंक अग्रवाल (65)
घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद मयंक अग्रवाल को साल 2018 में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान टेस्ट प्रारूप में डेब्यू का मौका मिला। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली ही टेस्ट पारी में अग्रवाल ने 76 रन बनाये और दूसरी पारी में भी 42 रन का योगदान दिया। मयंक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो ही टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है और इन्होंने 2 टेस्ट मैचों में 65 की औसत से 195 रन बनाये हैं। आगामी टेस्ट सीरीज में मयंक भारत के प्रमुख ओपनिंग बल्लेबाज होंगे और इनके ऊपर भारत को अच्छी शुरुआत देने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।
#1 रवि शास्त्री (77.75)
वर्तमान समय में भारतीय टीम के कोच के रूप में ऑस्ट्रेलिया में मौजूद पूर्व भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री ने अपने करियर के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 77.75 की औसत से 622 रन बनाये। इस दौरान शास्त्री का सर्वाधिक स्कोर 206 रन रहा। शास्त्री भारत की तरफ से टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक औसत वाले बल्लेबाज हैं।