पिछले कुछ समय से भले ही ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को प्लेइंग XI में मौका ना मिल रहा हो लेकिन इस बल्लेबाज ने इस टेस्ट चैंपियनशिप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और भारत के लिए शानदार पारियां खेली थी। मयंक ने इस टूर्नामेंट में 12 टेस्ट मैचों की 20 पारियों में 42.85 की औसत से 857 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शानदार शतकीय पारियतां देखने को मिली। अग्रवाल को खराब प्रदर्शन की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुरूआती मैचों के बाद ड्रॉप कर दिया गया था और उन्हें फिर दोबारा मौका नहीं मिला।
Ad
Trending
#1 रोहित शर्मा (4)
रोहित शर्मा
कुछ समय पहले तक हिटमैन रोहित शर्मा को सीमित ओवरों के प्रारूप में ही सफल बल्लेबाज माना जाता था। टेस्ट प्रारूप में रोहित के आंकड़े उतने शानदार नहीं थे और उन्हें टीम में जगह भी नहीं मिलती थी। हालांकि जब से रोहित शर्मा को बतौर ओपनर मौका मिला तब से उन्होंने अपने प्रदर्शन से लगातार सभी को प्रभावित किया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को पहुंचाने में रोहित का बहुत ही अहम योगदान रहा। रोहित ने इस टूर्नामेंट में 12 मैचों में की 19 पारियों में भारत के लिए सर्वाधिक 4 शतक जड़े हैं।
×
Feedback
Why did you not like this content?
Was this article helpful?
Thank You for feedback
About the author
Prashant Kumar
As a cricket writer, I am immersed in the pulsating rhythm of the game, capturing its highs and lows with eloquence and insight. With a pen dipped in passion, I craft narratives that delve deep into the nuances of the sport, bringing to light the strategic brilliance, the raw emotion, and the sheer drama that unfolds on the field. From the thunderous roar of the crowd to the delicate elegance of a perfectly timed cover drive, I strive to convey the essence of cricket in every word I write. My love for the game fuels my relentless pursuit of stories that resonate with both seasoned aficionados and casual fans alike. With a keen eye for detail and a profound understanding of cricket's rich history, I aim to inform, entertain, and inspire through my writing, fostering a deeper appreciation for this timeless sport.