3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाये 

वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर 
वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर 

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच ऑस्ट्रेलिया में इस समय खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी के मैदान में खेला जाएगा। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड ऑस्ट्रेलिया के सबसे प्रमुख मैदानों में से एक हैं। इस टेस्ट मैच में दोनों ही टीमों की कोशिश सीरीज में बढ़त लेने की होगी। ऑस्ट्रेलिया ने जहाँ पहला टेस्ट मैच 8 विकेट से जीता था , वहीँ भारतीय टीम ने भी दूसरा टेस्ट मैच 8 विकेट से जीतने में कामयाबी हासिल की थी। भारत के लिए इस मैदान में फिर से अपने बेहतरीन प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश होगी। तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से खेला जायेगा।

ऑस्ट्रेलिया के इस ग्राउंड पर टेस्ट में भारत का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं है और आगामी टेस्ट को जीतकर भारत अपने रिकॉर्ड को सुधारने की कोशिश जरूर करना चाहेगा। भारतीय टीम ने 1947 में अपना पहला टेस्ट इस मैदान में खेला था और तब से लेकर अब तक 12 टेस्ट मैच भारत ने यहां खेले हैं। भारत ने इस मैदान में मात्र एक ही टेस्ट मैच जीता है और पांच मैचों में हार का सामना किया है।

यह भी पढ़े: AUS v IND - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज

हालांकि यह मैदान कुछ भारतीय बल्लेबाजों को काफी रास आया है और उन्होंने टेस्ट में काफी रन बनाये हैं। इस आर्टिकल में हम उन 4 भारतीय बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं , जिन्होंने इस मैदान में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं।

3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाये

#3 राहुल द्रविड़ (283)

राहुल द्रविड़ 
राहुल द्रविड़

पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने इस मैदान में 4 टेस्ट मैच खेले हैं और यह बल्लेबाज भारत के लिए टेस्ट में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं । द्रविड़ ने 8 पारियों में 40 से भी ज्यादा की औसत से 283 रन बनाये हैं। इस दौरान द्रविड़ ने दो अर्धशतक बनाये। इस मैदान पर द्रविड़ के नाम टेस्ट में कोई भी शतक दर्ज नहीं है और उनका सर्वाधिक टेस्ट स्कोर नाबाद 91 रन है।

#2 वीवीएस लक्ष्मण (549)

वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण

टेस्ट में भारत के लिए संकटमोचन की भूमिका लम्बे समय तक निभाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का इस ग्राउंड पर बहुत ही जबरदस्त रिकॉर्ड है । लक्ष्मण इस मैदान पर टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। इस बल्लेबाज ने भारत के लिए खेलते हुए इस मैदान में 3 शतकीय पारियां भी खेली हैं। लक्ष्मण ने इस मैदान पर खेले 4 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 78 से भी ज्यादा की औसत से 549 रन बनाये हैं और इनका सर्वाधिक स्कोर 178 रन है।

#1 सचिन तेंदुलकर (785)

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को यह मैदान काफी रास आया और उन्होंने अपने टेस्ट करियर की कई यादगार पारियां इसी मैदान पर खेली हैं। सचिन की इस मैदान पर नाबाद 241 रनों की पारी को शायद ही कोई भुला हो। सचिन ने इस मैदान पर 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 157 की लाजवाब औसत से 749 रन बनाये हैं और इनके नाम इस मैदान पर 3 शतक और 2 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now