#2 रोहित शर्मा (2208 रन)
भारतीय टीम को इस दौरे पर टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा की कमी जरूर खलेगी। रोहित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना काफी पसंद है और उनका प्रदर्शन भी इस बात का सबूत है। रोहित इस टीम के खिलाफ वनडे में रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। रोहित इस दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज में चोट की वजह से नहीं खेल रहे हैं। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 40 मैचों में 2208 रन बनाये हैं और वो इस टीम के खिलाफ दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का बल्लेबाजी औसत 61.33 का है।
#1 सचिन तेंदुलकर (3077 रन)
सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में रन बनाने के मामले में सबसे आगे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाना सचिन को काफी रास आता था और उन्होंने मैदान में इस टीम के बड़े-बड़े दिग्गज गेंदबाजों के सामने रन बटोरे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन ने 71 मैच खेले हैं और सबसे ज्यादा 3077 रन बनाये हैं। इनके नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक और 15 अर्धशतक भी हैं।