#2 मयंक अग्रवाल (18 छक्के)
ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पिछले काफी समय से लगातार भारतीय टीम का हिस्सा बना हुए हैं। हालांकि पिछले 2 सीरीज से उनकी जगह नियमित ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल निभा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बाद मयंक अग्रवाल को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया था। हालांकि इस बल्लेबाज के अभी तक के टेस्ट चैंपियनशिप में प्रदर्शन पर नजर डालें तो इनके आंकड़े काफी बेहतरीन हैं। इस बल्लेबाज ने 12 टेस्ट मैचों की 20 पारियों में 857 रन बनाए और इस दौरान 18 छक्के भी लगाए हैं।
#1 रोहित शर्मा (27 छक्के)
टेस्ट प्रारूप में ओपनर बनने के बाद रोहित शर्मा ने अपनी उसी लय को कायम रखा, जो वह सीमित ओवरों की क्रिकेट में दिखाते हैं। रोहित शर्मा ने जब से टेस्ट प्रारूप में ओपनिंग करना शुरू किया तब से उनके बल्लेबाजी में एक अलग ही तरह का सुधार देखने को मिला है और उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। इस चैंपियनशिप में भी रोहित ने कई जबरदस्त पारियां खेली और भारत को कई मैचों में मुश्किल परिस्थितियों से निकाला। रोहित शर्मा ने इस चैंपियनशिप की 17 पारियों में 27 छक्के लगाए हैं।