3 बल्लेबाज जिन्होंने 2021 में भारत की ओर से T20I में सबसे ज्यादा रन बनाए

भारत के 2021 में सर्वाधिक T20I रन बनाने वाले बल्लेबाज
भारत के 2021 में सर्वाधिक T20I रन बनाने वाले बल्लेबाज

टी20 क्रिकेट निश्चित ही खेल का सबसे ज्यादा जाना माना प्रारूप बन चुका है। खेल का यह प्रारूप दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए जाना जाता है क्योंकि इसमें मुकाबले रोमांच से भरे होते हैं और चौको-छक्कों की बारिश हमेशा देखने को मिलती है। दुनिया भर में खेले जाने वाली तमाम टी20 लीग ने इस प्रारूप को और भी ज्यादा लोकप्रिय बना दिया है और इस प्रारूप ने 2021 में खूब चर्चा बटोरी। भारत (Indian Cricekt Team) के लिहाज से यह साल इस प्रारूप में निराशाजनक रहा क्योंकि टीम टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा नहीं कर पाई थी। हालांकि द्विपक्षीय सीरीज में टीम ने काफी अच्छा खेल दिखाया।

2021 में भारत ने 16 T20I मुकाबले खेलें, जहां उसे 10 मुकाबलों में जीत हाथ लगी और 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा। 2021 में भारत के लिए कई बल्लेबाज रहे, जिन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी की और टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हुए। इसी कड़ी में हम 2021 में भारत के लिए सर्वधिक T20I रन बनाने वाले 3 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं।

3 बल्लेबाज जिन्होंने 2021 में भारत की ओर से T20I में सबसे ज्यादा रन बनाए

#3 केएल राहुल (289)

केएल राहुल ने बल्ले के साथ काफी अच्छा प्रदर्शन किया
केएल राहुल ने बल्ले के साथ काफी अच्छा प्रदर्शन किया

इस सूची के तीसरे पायदान पर भारत के स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल हैं, जिन्होंने 2021 में 11 T20I मुकाबलों में भारत के लिए 289 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 28.90 और स्ट्राइक रेट 130.76 का रहा और इस दौरान 4 अर्धशतक भी शामिल हैं।

केएल राहुल वर्तमान में भारत के सर्वश्रेष्ठ T20 बल्लेबाजों में से एक हैं और उन्होंने इस प्रारूप में अपना एक अलग मुकाम बना रखा है। बात चाहे आईपीएल की हो या भारत की ओर से खेलते हुए, राहुल ने हमेशा ही अपनी टीम के लिए काबिले तारीफ बल्लेबाजी की है और उनके आंकड़े भी कुछ यही बताते हैं।

#2 विराट कोहली (299)

विराट कोहली
विराट कोहली

भारत के सीमित ओवर के पूर्व कप्तान विराट कोहली जिनके बारे में लोग यह बात कर रहें हैं कि वह फॉर्म में नहीं नजर आ रहे हैं, वे इस सूची के दूसरे पायदान पर जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वह ऐसे दर्जे के बल्लेबाज हैं, जिन्होंने खेल के तीनों प्रारूप में निरंतरता से बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उनके 2021 के T20I आंकड़े भी यही बताते हैं।

विराट कोहली ने 2021 में खेले 10 मुकाबलों की 8 पारियों में 74.75 के औसत और 132.88 की स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 80 रन रहा। विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद स्वेच्छा से भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ दी।

#1 रोहित शर्मा (424)

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

इस सूची के टॉप पर भारत के सलामी बल्लेबाज और सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिनकी गिनती अब दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होने लगी है। रोहित ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाते आए हैं और अकेले दम पर कई मुकाबले कई मुकाबले जितवाए। रोहित शर्मा ने 2021 में 11 मुकाबलों में 38.54 की औसत और 150.88 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 424 रन बनाए हैं। उनके नाम 5 अर्धशतक दर्ज हुए और उनका सर्वाधिक स्कोर 74 रनों का रहा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications