#2 विराट कोहली (299)
भारत के सीमित ओवर के पूर्व कप्तान विराट कोहली जिनके बारे में लोग यह बात कर रहें हैं कि वह फॉर्म में नहीं नजर आ रहे हैं, वे इस सूची के दूसरे पायदान पर जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वह ऐसे दर्जे के बल्लेबाज हैं, जिन्होंने खेल के तीनों प्रारूप में निरंतरता से बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उनके 2021 के T20I आंकड़े भी यही बताते हैं।
विराट कोहली ने 2021 में खेले 10 मुकाबलों की 8 पारियों में 74.75 के औसत और 132.88 की स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 80 रन रहा। विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद स्वेच्छा से भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ दी।
#1 रोहित शर्मा (424)
इस सूची के टॉप पर भारत के सलामी बल्लेबाज और सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिनकी गिनती अब दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होने लगी है। रोहित ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाते आए हैं और अकेले दम पर कई मुकाबले कई मुकाबले जितवाए। रोहित शर्मा ने 2021 में 11 मुकाबलों में 38.54 की औसत और 150.88 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 424 रन बनाए हैं। उनके नाम 5 अर्धशतक दर्ज हुए और उनका सर्वाधिक स्कोर 74 रनों का रहा।