#2 सुनील गावस्कर (8)
पूर्व भारतीय खिलाड़ी लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर भी उन बल्लेबाजों में से एक हैं , जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में जबरदस्त कामयाबी हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गावस्कर का बल्लेबाजी औसत 50 से भी ज्यादा का है, जो इस बात को दर्शाता है कि उनके प्रदर्शन में कितनी निरंतरता रही है। गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट मैचों की 31 पारियों में 8 शतक की मदद से 1550 रन बनाए और वह भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
#1 सचिन तेंदुलकर (11)
भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं। तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में ऑस्ट्रेलिया के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने ढेर सारे शतक बनाए और अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 टेस्ट मैचों की 74 पारियों में 11 शतक जड़े हैं। तेंदुलकर के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक 3630 रन भी दर्ज हैं।