#2 ऋषभ पंत (748)
भारत के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का पिछला साल बेहद शानदार गुजरा। उन्होंने अपनी बेहतरीन पारी के बदौलत गाबा में भारत को पहली बार जीत दिलवाई। ऋषभ पंत ने जरूरत पड़ने पर टीम के लिए हर बार महत्वपूर्ण पारी खेली और परिस्थितियों के हिसाब से अपना पूरा योगदान दिया।
पंत ने साल 2021 में 12 टेस्ट मुकाबले खेले, जिनकी 21 पारियों में 39.36 के औसत से 748 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 5 अर्धशतक और 1 शानदार शतक भी जड़ा और उनका सर्वाधिक स्कोर 101 रनों का रहा। पिछले कुछ वर्षों में पंत ने अपनी बल्लेबाजी में काफी सुधार किया है और उसका नतीजा हम सभी देख सकते हैं।
#1 रोहित शर्मा (906)
भारत के सीमित ओवर के नए कप्तान और टेस्ट के उप कप्तान रोहित शर्मा ने 2021 का साल पूरा अपने नाम किया। फॉर्मेट चाहे जो भी हो रोहित शर्मा का बल्ला हर जगह गरजा। जब से उन्होंने टेस्ट में भी पारी का आगाज करना शुरू किया तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार रन बनाते गए। रोहित शर्मा ने 11 मुकाबले खेले, जिनकी 21 पारियों में 47.68 की बेहतरीन औसत से 906 रन बनाए और भारत की ओर से 2021 में टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने चार अर्धशतक के साथ दो बेहतरीन शतक भी जड़े और उनका सर्वाधिक स्कोर 161 रनों का रहा।