जब भी कोई खिलाड़ी डेब्यू करता है तो अपने पहले मैच को अपनी तरफ से पूरी तरह अपने प्रदर्शन से यादगार बनाना चाहता है लेकिन सभी बल्लेबाजों को ऐसा करने में कामयाबी हासिल नहीं होती है। कुछ बल्लेबाज अपने डेब्यू में शतक बनाते हैं लेकिन कुछ का अपने डेब्यू मैच में खाता भी नहीं खुल पाता है।
कल भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए टी20 मैच में भारत के लिए पृथ्वी शॉ और वरुण चक्रवर्ती ने डेब्यू किया। इस मैच में भारत के लिए ओपनिंग करने उतरे पृथ्वी शॉ श्रीलंका के गेंदबाज चमीरा की गेंद पर शून्य पर आउट हो गए और ऐसे भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए, जो अपने डेब्यू मैच पर शून्य पर आउट हुए।
हालांकि इसके बावजूद भारत ने शिखर धवन और सूर्यकुमार की शानदार बल्लेबाजी और बाद में भुवनेश्वर कुमार समेत अन्य गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के कारण श्रीलंका की टीम को पहले टी20 में 38 रन से हराने में कामयाबी हासिल की। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो अपने टी20 डेब्यू पर शून्य पर आउट हुए हैं।
3 भारतीय बल्लेबाज जो अपने टी20 डेब्यू पर 0 पर आउट हुए
#1 महेंद्र सिंह धोनी बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2006
भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक, एमएस धोनी का टी20 डेब्यू भी कुछ ख़ास नहीं था। 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धोनी ने टी20 करियर की शुरुआत की थी। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 रन बनाये थे और भारतीय टीम के सामने 127 रन का टारगेट रखा था।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का स्कोर 60 रन पर दो विकेट था और धोनी नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। धोनी ने दो गेंदों का सामना किया और शून्य पर आउट हो गए। उन्हें चार्ल्स लैंगवेल्ट ने बोल्ड किया।
#2 केएल राहुल बनाम जिम्बाब्वे, 2016
कर्नाटक के बल्लेबाज केएल राहुल को 2016 में जिम्बाब्वे दौरे गयी भारतीय टीम के स्क्वॉड में चुना गया था और वहां उन्हें अपने टी20 करियर को शुरू करने का मौका मिला। 18 जून, 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले में केएल राहुल ने अपना डेब्यू किया था। इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन का टारगेट रखा।
लक्ष्य का पीछा करने को तैयार भारतीय टीम के लिए केएल राहुल और मनदीप सिंह ने पारी की शुरुआत की। हालांकि राहुल के लिए उनका डेब्यू मैच बहुत ही निराशाजनक रहा और वह पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्हें तिरिपानो ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।
#3 पृथ्वी शॉ बनाम श्रीलंका, 2016
पृथ्वी शॉ इस लिस्ट से जुड़ने वाले नए खिलाड़ी हैं। शॉ ने वनडे सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और सभी को उम्मीद थी कि वो अपने टी20 डेब्यू में चिरपरिचित अंदाज में बल्लेबाजी कर आक्रामक पारी खेलेंगे लेकिन वह मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। पृथ्वी भले ही डेब्यू मैच में कुछ खास ना कर पाए हों लेकिन उनकी काबिलियत को देखते हुए आगामी टी20 मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।