#2 केएल राहुल
भारतीय स्क्वॉड में केएल राहुल भी एक बैकअप ओपनर के तौर पर शामिल हैं। हालांकि उनके इंग्लैंड के दौरे पर पारी की शुरुआत करने की कम ही उम्मीद थी लेकिन गिल की चोट राहुल के लिए एक सुनहरा मौका बन सकती है। राहुल ने काफी समय से कोई टेस्ट नहीं खेला है लेकिन उन्होंने सीमित ओवरों में अच्छा किया है और उसी के दम पर उन्होंने वापसी भी की है। राहुल भारत के लिए पहले भी टेस्ट में ओपन कर चुके हैं और वो जरूरत पड़ने पर एक बार फिर इस भूमिका में हमें दिख सकते हैं।
#1 मयंक अग्रवाल
कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल गिल को रिप्लेस करने के लिए सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौर पर खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें बतौर ओपनर मौका नहीं गया था लेकिन उससे पहले मयंक का प्रदर्शन काफी सराहनीय था। मयंक तकनीकी रूप से सक्षम तथा तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और वो पारी की शुरुआत कर शुरू से ही गेंदबाजों पर दवाब बनाने का काम कर सकते हैं।