3 भारतीय बल्लेबाज जो WTC Final में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीत सकते हैं 

विराट कोहली और रोहित शर्मा
विराट कोहली और रोहित शर्मा

#2 रोहित शर्मा

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने के पीछे इस बल्लेबाज की भूमिका सबसे अहम रही है। रोहित ने बतौर ओपनर जबरदस्त बल्लेबाजी की और भारत के लिए तेजी से रन बनाकर मैच में पकड़ बनाने में मदद की। रोहित ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 11 टेस्ट मैचों की 17 पारियों में 64.37 की शानदार औसत से 1030 रन बनाये हैं। भारत के लिए फाइनल मुकाबले में भी इस बल्लेबाज की भूमिका बहुत अहम होने वाली है। रोहित एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो बड़े मुकाबलों में जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं। ऐसे में भारत के लिए वह फाइनल में मैन ऑफ द मैच खिताब जीतने के प्रबल दावेदार होंगे।

#1 विराट कोहली

विराट कोहली
विराट कोहली

भारतीय टीम के लिए फाइनल मुकाबले में कप्तान विराट कोहली पर दोहरी जिम्मेदारी होगी। विराट पर कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाज के तौर पर भी इस मुकाबले में भारत की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी। न्यूजीलैंड के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने विराट के ऊपर अच्छे प्रदर्शन का दवाब होगा। विराट बड़े मुकाबलों के बड़े खिलाड़ी हैं और इस मुकाबले में भी उनसे उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। विराट अगर अपना शानदार खेल दिखाते हैं तो उन्हें फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने से कोई नहीं रोक सकता। विराट ने WTC में 14 टेस्ट मैचों की 22 पारियों में 43.85 की औसत से 877 रन बनाये हैं।

Quick Links