#3 सरफराज खान
सरफराज खान ने आईपीएल मे काफी शानदार पारियां अपने बल्ले से निकाली हैं। आईपीएल 2016 में सरफराज की वो पारी तो फैंस को याद ही होगी जब उन्होंने भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी पर एक ओवर में 19 रन बनाए थे। इसी तरह से सरफराज ने अपनी टीम के लिए कई छोटी और शानदार पारियां खेली हैं। उनके ऐसे प्रदर्शन के बाद भी मैनेजमेंट ने उनपर भरोसा नहीं किया।
हालांकि सरफराज इस बार फिर से अपनी फॉर्म से सबको प्रभावित करने की कोशिश करते दिखाई देने वाले हैं। उनके अब तक के प्रदर्शन को देखने के बाद उम्मीद है कि वो ऑक्शन में महंगे खिलाड़ियों में बिकें। सरफराज टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं लेकिन उनके खेलने के तरीके के कारण उनकी काफी फैन फॉलोइंग हैं। ऐसे में देखन दिलचस्प होगा कि इस बार सरफराज किस फ्रेंचाइजी के लिए मैदान में उतरते हैं।
यह भी पढ़ें: 3 टीमें जो आईपीएल 2019 नीलामी में युवराज सिंह को खरीद सकती है
लेखक: भारत निट्टाला
अनुवादक: हिमांशु कोठारी