# 2 मनीष पांडे
इसमें सबसे अगला नाम मनीष पांडे का आता हैं। वैसे तो मनीष पांडेय की काबिलियत पर सवाल नहीं उठाये जा सकते, लेकिन यह बात भी एकदम सच है कि आज तक मनीष पांडे भारतीय वनडे टीम में अपना स्थान पक्का नहीं कर सके हैं।
साल 2015 में अपने एकदिवसीय करियर का आगाज करने वाले मनीष पांडे भी मौजूदा समय समय में टीम से बाहर चल रहे है। मनीष पांडे को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में मौका दिया जा सकता हैं। इसके पीछे की एकमात्र वजह घरेलू क्रिकेट में उनकी दमदार फॉर्म का होना हैं।
हाल में ही न्यूजीलैंड ए के विरुद्ध भी मनीष पांडे ने उम्दा प्रदर्शन किया था और इंडिया ए के अलावा रणजी ट्रॉफी में भी मनीष पांडे का बल्लेबाज खासा आग उगलता हुए नजर आया था। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भी मनीष पांडे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। चार टीमों के बीच खेली गयी उस श्रृंखला में मनीष में एक शतक और दो अर्द्धशतक के साथ कुल 306 रन बनाये थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2016 में मनीष पांडे ही थे, जिन्होंने अपनी 104 रनों की बेमिसाल पारी के दम पर टीम इंडिया को जीत का स्वाद चखाया था।