टेस्ट फॉर्मेट को क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सबसे कठिन माना जाता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने देश की ओर से खेलने वाले हर खिलाड़ी का भी सपना होता कि उसे टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका मिले। वहीं 2022 में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने कुल 7 मुकाबले खेले, जिसमें 4 जीत और 3 में हार का सामना किया है।
साल की शुरुआत में भारत को दक्षिण अफ्रीका के हाथों टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार मिली थी। इसके बाद, श्रीलंका को भारत ने अपने घर पर टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया। जबकि इस साल की आखिरी टेस्ट सीरीज भारत ने बांग्लादेश के विरुद्ध खेली जिसमें मेहमान टीम ने 2-0 से मेजबानों का क्लीन स्वीप किया। भारत की ओर से इस वर्ष कुछ बल्लेबाजों द्वारा टेस्ट फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम उन 3 बल्लेबाजों का जिक्र करेंगे जिन्होंने 2022 में भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं।
इन 3 बल्लेबाजों ने 2022 में भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं
#3 चेतेश्वर पुजारा
दाएं हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भारत की टेस्ट टीम के सबसे प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं। 2022 में भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पुजारा तीसरे पायदान पर हैं। 34 वर्षीय इस बल्लेबाज ने इस साल कुल 5 मैच खेले, जिसकी दस पारियों में उन्होंने 45.44 की औसत से 409 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतकीय पारियां आई हैं। साल की आखिरी सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा था। उस सीरीज में उन्होंने 222 रन बनाये थे और मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब मिला था।
#2 श्रेयस अय्यर
इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर श्रेयस अय्यर हैं। 2022 में अय्यर ने 5 मैच खेले, जिनकी आठ पारियों में उन्होंने 60.28 की बेहतरीन औसत से 422 रन बनाये हैं। इसमें चार अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। इस वर्ष टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 92 है, जो दाएं हाथ के बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बनाया था।
#1 ऋषभ पंत
2022 में भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं। पंत ने 7 मैचों की 12 पारियों में 61.81 की औसत से कुल 680 रन बनाये। गौर करने वाली बात यह भी है कि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 90.90 का रहा है। इस वर्ष टेस्ट फॉर्मेट में बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने दो शतक और चार अर्धशतक भी जमाए हैं।