#2 ऋषभ पंत (707)
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले दो सालों में टेस्ट में भारत के लिए बल्ले से योगदान देने में काफी ज्यादा आगे रहे हैं। पंत ने हमेशा ही ऐसे मौकों में बल्ले से रन बनाए जब भारत बहुत ही मुश्किल परिस्थितियों में घिरा हुआ था। पंत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान कई टीमों के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की और उन्हें इस टूर्नामेंट में कोई भी गेंदबाज शून्य पर आउट नहीं कर पाया। पंत ने इस चैंपियनशिप में बिना शून्य पर आउट हुए 12 मैचों की 20 पारियों में 39.27 की औसत से 707 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक लगाए।
#1 रोहित शर्मा (1094)
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान भारत के लिए जो सबसे अच्छी रही वो बतौर ओपनर रोहित शर्मा का बेहतरीन प्रदर्शन है। रोहित ने इस चैंपियनशिप में कई बार भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और उन्होंने ये काम विदेशों में भी किया। बतौर ओपनर टेस्ट में काफी मुश्किलें आती हैं और अनजान परिस्थितियों में शून्य पर आउट होने का खतरा रहता है लेकिन रोहित इस टेस्ट चैंपियनशिप में बिना शून्य पर आउट हुए भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित ने 12 मैचों में 60.77 की औसत से 1094 रन बनाये हैं।