#2 प्रवीण आमरे
प्रवीण आमरे ने 1992 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए अपने पहले ही टेस्ट मैच में शानदार शतक बनाया था। जिसके बाद उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। भारतीय टीम में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले इस क्रिकेटर ने कई बेहतरीन पारियां खेलीं लेकिन चयनकर्ताओं को रिझाने में यह बल्लेबाज असफल रहा।
यह भी पढ़ें : 4 मशहूर खिलाड़ी जिन्होंने दो देशों के लिए खेला है वर्ल्ड कप
प्रवीण आमरे ने अपने टेस्ट करियर भारत के लिए 13 पारियां खेली और उनमें 42.50 की औसत से 425 रन बनाए थे लेकिन 1993 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनके खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और वह फिर कभी भी राष्ट्रीय टीम में वापसी नहीं कर सके, आमरे ने अपने करियर के दौरान लगातार तीन टेस्ट पारियों में अर्धशतक भी बनाया है।