#2 सुरेश रैना
बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2018 में टी20 सीरीज में खेला था। सुरेश रैना ने अब तक 226 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेले हैं जिसमें 35.31 की औसत से 5615 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं।साथ ही साथ उन्होंने पार्ट टाइम गेंदबाजी कर 36 विकेट भी झटके हैं। सुरेश रैना हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं। सुरेश रैना, धोनी के भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक हैं। हमें उम्मीद है कि वह इस बार आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाएगें और नंबर 4 की पहेली जो सालों से उलझी है, उस जगह पर अपना कब्जा करेंगे।
Edited by सावन गुप्ता