#2 सूर्यकुमार यादव (50 गेंद) बनाम पुडुचेरी, 2021
हाल ही में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टी20 टीम में चुने गए मुंबई के विष्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है और उन्होंने आज विजय हजारे ट्रॉफी में पुडुचेरी के खिलाफ महज 50 गेंदों में शतक बनाते हुए बतौर भारतीय बल्लेबाज लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक बना दिया। सूर्यकुमार ने अपनी इस पारी में 58 गेंदों में 133 रन बनाये और कप्तान पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर पुडुचेरी के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की।
#1 युसूफ पठान (40 गेंद) बनाम महाराष्ट्र, 2010
ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए मशहूर भारतीय बल्लेबाज युसूफ पठान ने 2010 में बड़ौदा के लिए खेलते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ एक तूफानी पारी खेली थी और भारत के लिए लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक महज 40 गेंदों में जड़ दिया था। नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरे पठान ने 42 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाये थे और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। अपनी इस पारी में पठान ने 8 चौके और 10 छक्के लगाए थे।