क्रिकेट के खेल में बल्लेबाजों को अपना विकेट बचाकर रन बनाने होते हैं। कई बार रन बनाने की कोशिश में बल्लेबाज अपना विकेट गंवा देते हैं और कई बार विकेट बचाने की कोशिश में बल्लेबाज बहुत धीमा भी खेलते हैं। ऐसे में बल्लेबाज को अपना विकेट बचाने और रन बनाने में संतुलन बनाकर खेलना पड़ता है। भारत (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच होने वाली वनडे सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होने वाली है। भारत वनडे सीरीज में तभी सफलता हासिल कर पाएगा जब उसके बल्लेबाज अपना विकेट बचाकर रन बनाएंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होगा सीरीज का पहला मैच सिडनी में खेला जाएगा। भारतीय टीम का मुकाबला जब भी ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे प्रारूप हुआ है , तब दोनों ही टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है। काफी बार भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में नाबाद रहे चुके हैं। एक बल्लेबाज जब पारी के खत्म होने के बाद तक आउट नहीं होता तो उसे नाबाद माना जाता है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा कई भारतीय बल्लेबाज कर चुके हैं।
यह भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक औसत वाले 3 भारतीय बल्लेबाज
इस आर्टिकल के माध्यम से हम 3 भारतीय बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहे चुके हैं:
नोट: इस आर्टिकल में हमने गेंदबाजों के बल्लेबाजी के नाबाद आंकड़े शामिल नहीं किये हैं।
#3 कपिल देव (6)
भारत को 1983 विश्व कप का खिताब जिताने वाले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 वनडे मैच खेले हैं। इन मैचों में कपिल को 38 बार बल्लेबाजी का मौका मिला, जिसमें वह 6 बार नाबाद लौटे। कपिल देव ने बल्लेबाजी करते हुए 41 मैचों में 655 रन भी बनाए और इस दौरान एक अर्धशतक भी बनाया।