AUS v IND - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज 

महेंद्र सिंह धोनी 
महेंद्र सिंह धोनी 

क्रिकेट के खेल में बल्लेबाजों को अपना विकेट बचाकर रन बनाने होते हैं। कई बार रन बनाने की कोशिश में बल्लेबाज अपना विकेट गंवा देते हैं और कई बार विकेट बचाने की कोशिश में बल्लेबाज बहुत धीमा भी खेलते हैं। ऐसे में बल्लेबाज को अपना विकेट बचाने और रन बनाने में संतुलन बनाकर खेलना पड़ता है। भारत (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच होने वाली वनडे सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होने वाली है। भारत वनडे सीरीज में तभी सफलता हासिल कर पाएगा जब उसके बल्लेबाज अपना विकेट बचाकर रन बनाएंगे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होगा सीरीज का पहला मैच सिडनी में खेला जाएगा। भारतीय टीम का मुकाबला जब भी ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे प्रारूप हुआ है , तब दोनों ही टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है। काफी बार भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में नाबाद रहे चुके हैं। एक बल्लेबाज जब पारी के खत्म होने के बाद तक आउट नहीं होता तो उसे नाबाद माना जाता है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा कई भारतीय बल्लेबाज कर चुके हैं।

यह भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक औसत वाले 3 भारतीय बल्लेबाज

इस आर्टिकल के माध्यम से हम 3 भारतीय बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहे चुके हैं:

नोट: इस आर्टिकल में हमने गेंदबाजों के बल्लेबाजी के नाबाद आंकड़े शामिल नहीं किये हैं।

#3 कपिल देव (6)

कपिल देव
कपिल देव

भारत को 1983 विश्व कप का खिताब जिताने वाले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 वनडे मैच खेले हैं। इन मैचों में कपिल को 38 बार बल्लेबाजी का मौका मिला, जिसमें वह 6 बार नाबाद लौटे। कपिल देव ने बल्लेबाजी करते हुए 41 मैचों में 655 रन भी बनाए और इस दौरान एक अर्धशतक भी बनाया।

#2 मोहम्मद अजहरुद्दीन (6)

मोहम्मद अजहरुद्दीन
मोहम्मद अजहरुद्दीन

पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन को उनकी शानदार फील्डिंग और बल्लेबाजी के दौरान कलाइयों का बेहतरीन उपयोग करने के लिए जाना जाता था। अजर ने अपने वनडे करियर में कई बड़ी पारियां भी खेली है। अजहर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 43 वनडे मैचों में 41 बार बल्लेबाजी की है और इन 41 पारियों में अज़हरुद्दीन 6 बार नाबाद लौटे हैं। अज़हरुद्दीन के खिलाफ वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 990 रन हैं।

#1 महेंद्र सिंह धोनी (11)

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

भारत के वनडे प्रारूप में सबसे सफल कप्तान और बल्लेबाजों में से एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन है। ऑस्ट्रेलिया खिलाफ इस बल्लेबाज ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 55 मैच खेले हैं। इन 55 मैचों में महेंद्र सिंह धोनी को 48 बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। इन 48 पारियों में धोनी 11 बार नॉट आउट लौटे हैं और उनके नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1660 रन हैं। महेंद्र सिंह धोनी का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 139 रन का है ।

Quick Links