भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे (IND vs SA) पर है, जहां उन्हें तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है। अब भारतीय टीम को 19 जनवरी से पार्ल में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के चोटिल हो जाने के बाद भारतीय टीम की कमान नए-नवेले कप्तान केएल राहुल के हाथों में सौंपी गई है।
वनडे क्रिकेट इतिहास में भारत एवं दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला मैच 10 नवंबर 1991 को कोलकाता में खेला गया था। तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने 21 सालों के प्रतिबंध के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। पहले ही मैच में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराया था। इस मैच में सचिन तेंदुलकर (73 गेंदों पर 62 रन और 1/27) एवं एलन डोनाल्ड (5/29) दोनों को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
1991 से लेकर अब तक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 84 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों में 35 बार भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को हराया है तो 46 बार उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका वनडे मैचों में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी एक भारतीय बल्लेबाज के नाम ही दर्ज है। इस आर्टिकल में हम आपको दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 3 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक वनडे रन बनाए हैं
#3 राहुल द्रविड़ (1309)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में तीसरा नाम भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच और पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का आता है। 1996 से लेकर 2007 तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 36 मैचों में 39.66 की औसत से से 1309 रन बनाए, जिसमें 14 अर्धशतक शामिल हैं। द्रविड़ का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 84 रन है, जो उन्होंने डरबन में बनाया था।
#2 सौरव गांगुली (1313)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में सौरव गांगुली दूसरे नंबर पर शुमार हैं। उन्होंने 1996 से लेकर 2007 तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 29 वनडे मैचों में 50.50 की औसत से और 76.55 की स्ट्राइक रेट से 1313 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं। गांगुली का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 141* है, जो उन्होंने नैरोबी में खेले गए आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में बनाया था।
#1 सचिन तेंदुलकर (2001)
पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1991 से लेकर 2011 तक कुल 57 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.73 की औसत से और 76.31 की स्ट्राइक रेट से 2001 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 8 अर्धशतक भी जड़े हैं। सचिन का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत वनडे स्कोर 200* है, जो उन्होंने 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर में बनाया था।