Most fours in T20I for Indian Team: टी20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का गेम कहा जाता है। इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों ने अपना वर्चस्व स्थापित किया है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने जबरदस्त प्रभाव डाला है। इस फॉर्मेट में वैसे तो दुनियाभर के कई बल्लेबाज हैं, लेकिन इसमें भारतीय बल्लेबाजों का भी दमखम देखने को मिला है।
भारत के बल्लेबाजों में मौजूदा स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का कद अलग ही लेवल पर पहुंच गया है। इस बल्लेबाज ने जबरदस्त धमाल मचाया है। जिसमें वो भारत के लिए छक्के ही नहीं बल्कि चौके भी लगाने के लिए मशहूर रहे हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके।
3.सूर्यकुमार यादव- 233 चौके
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस वक्त भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की तूती बोलती है। इस स्टार बल्लेबाज ने टी20 फॉर्मेट में अपनी एक अलग ही पहचान स्थापित की है। उन्होंने दिखाया है कि वो अकेले दम पर कभी भी किसी भी स्थिति में मैच का रूख पलट सकते हैं। भारत के टी20 इंटरनेशनल कप्तान ने इस फॉर्मेट में कमाल की बल्लेबाजी से चौकों की बारिश की है। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 78 मैच में 233 चौके लगाए हैं और वो भारत के लिए इस फॉर्मेट में तीसरे सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी हैं।
2.विराट कोहली- 369 चौके
टीम इंडिया की रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली का कद इंटरनेशनल क्रिकेट में अलग ही रहा है। उन्होंने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में अपनी अलग और खास पहचान बनायी है। विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी सालों तक वर्चस्व स्थापित किया। वो इस फॉर्मेट को इसी साल अलविदा कह चुके हैं, लेकिन वो कई रिकॉर्ड़्स के सरताज हैं। इनमें से वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 125 मैच में 369 चौके लगाने में कामयाब रहे और भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
1.रोहित शर्मा – 383 चौके
भारतीय क्रिकेट टीम के सुपर स्टार बल्लेबाज और पूर्व टी20 कप्तान रोहित शर्मा का लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। इस दिग्गज बल्लेबाज ने खासकर टी20 फॉर्मेट में अपनी अलग ही पहचान बनायी है। हिटमैन ने इसी साल खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया। लेकिन इनके नाम कई बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज हैं। रोहित शर्मा ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा चौके लगाने का कीर्तिमान किया है। उन्होंने अपने करियर के 159 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 383 चौके लगाए हैं।