Best option for number 5 for Team India in ODI: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट में पावरहाउस बन चुकी है। टी20 फॉर्मेट से लेकर टेस्ट और वनडे में टीम इंडिया का पिछले कुछ सालों से लगातार जलवा देखने को मिला है। जिसमें वनडे वर्ल्ड कप की रनरअप भारतीय टीम अब आगे आने वाले दिनों में काफी वनडे क्रिकेट खेलेगी। जिसमें टीम के बैटिंग ऑर्डर पर हर किसी की नजरें होंगी।
भारतीय टीम के लिए नंबर-5 बल्लेबाजी क्रम पर काफी जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है, जहां वनडे में मेन इन ब्ल्यू के पास एक से कई ज्यादा विकल्प मौजूद हैं। इनमें से एक स्टार युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह भी अपना दमखम रखते हैं। रिंकू के अलावा भी कुछ बल्लेबाज हैं। तो चलिए जानते हैं वो 3 बल्लेबाज जो वनडे में टीम इंडिया के लिए नंबर-5 पर साबित हो सकते हैं बेहतरीन विकल्प।
3.रिंकू सिंह
पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद पिछले करीब एक साल से रिंकू सिंह ने टी20 इंटरनेशनल में फिनिशर का रोल अदा किया है। भारतीय टीम में रिंकू सिंह टी20 फॉर्मेट में तो स्थापित हो चुके हैं। जिसके बाद अब वो वनडे में भी अपनी जगह खोज रहे हैं। टी20 में उनका जैसा प्रदर्शन रहा है, उसके बाद अब वनडे में उनसे नंबर-5 पर अच्छे योगदान की उम्मीद की जा सकती है। ऐसे में वो एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं।
2.हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या एक बार फिर से लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में लौट आए हैं। जिसके बाद वो टीम के प्रमुख खिलाड़ी बन चुके हैं। हार्दिक पांड्या अपनी पेस गेंदबाजी से तो टीम के लिए तुरुप के इक्के का काम कर ही रहे हैं, तो साथ ही वो बल्लेबाजी से भी बहुत बड़ा योगदान देते हैं। इस खिलाड़ी ने काफी साल से भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में भूमिका अदा की है, जो अब आगे भी नंबर-5 पर बहुत ही बड़ी उपयोगिता रखते हैं।
1.केएल राहुल
भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्त वनडे फॉर्मेट में नंबर-5 के लिए सबसे बेहतरीन और मजबूत विकल्प स्टार बल्लेबाज केएल राहुल हैं। इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने भले ही टी20 फॉर्मेट से तो अपनी जगह खो दी है, लेकिन इन्होंने वनडे में काफी कमाल का प्रदर्शन किया है। वो पिछले कुछ समय से इस फॉर्मेट में टीम के लिए मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं और वो काफी अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। ऐसे में वो ही नंबर-1 चॉइस कहे जा सकते हैं।