Team India Flop Batters in Bengaluru Test: भारतीय क्रिकेट टीम बेंगलुरू टेस्ट मैच में हार के कगार पर खड़ी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ज्यादा कुछ खास नहीं कर सकी और अब कीवी टीम के सामने जीत के लिए सिर्फ 107 रन का लक्ष्य है। भारत के लिए इस मैच में बल्लेबाजों ने पहली पारी में काफी निराश किया, तो वहीं दूसरी पारी में भी कुछ बल्लेबाज पूरी तरह से नाकाम साबित हुए।
भारतीय टीम के लिए जहां एक तरफ इस मैच में सरफराज खान को मौका मिला, तो उन्होंने जबरदस्त खेल दिखाया और 150 रन ठोक दिए। तो वहीं कुछ बल्लेबाजों ने बहुत ही निराश किया। तो चलिए आपको बताते हैं टीम इंडिया के वो 3 बल्लेबाज जो बेंगलुरू टेस्ट मैच में रहे पूरी तरह से फ्लॉप
3. यशस्वी जायसवाल
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछले कुछ समय से सबसे खतरनाक फॉर्म में दिख रहे यशस्वी जायसवाल के लिए बेंगलुरू टेस्ट मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। इस युवा बल्लेबाज ने टेस्ट में खूब छाप छोड़ी है, लेकिन यहां पर उनका बल्ला पूरी तरह से फ्लॉप रहा। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टेस्ट मैच में जायसवाल पहली पारी में 13 रन बना सके, तो वहीं दूसरी पारी में वो 35 रन से आगे नहीं बढ़ सके।
2. रवीन्द्र जडेजा
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा एक जबरदस्त स्पिन गेंदबाज हैं, लेकिन स्पिन गेंदबाजी के साथ ही वो भारतीय टीम के लिए उपयोगी बल्लेबाज की भूमिका भी अदा करते हैं। बेंगलुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में जडेजा बल्ले से जादू नहीं दिखा सके। इस मैच में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पहली पारी में तो एक भी रन नहीं बना सके, तो वहीं दूसरी पारी में वो 5 रन ही जोड़ सके।
1. केएल राहुल
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट से तो पत्ता साफ हो गया और टेस्ट में भी उनकी जगह को खतरा दिख रहा है। बेंगलुरू में खेले जा रहे न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में राहुल पूरी तरह से फ्लॉप रहे। जहां वो पहली पारी में तो खाता तक नहीं खोल सके तो दूसरी पारी में भी सिर्फ 12 रन बनाकर चलते बने। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से बाहर रहे सरफराज खान को मौका मिलते ही उन्होंने दमदार खेल दिखाया। अब सरफराज खान ने 150 रन बनाकर एक तरह से केएल राहुल के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। अब ऐसे में राहुल के लिए प्लेइंग-11 में जगह मुश्किल दिख रही है।