Most Runs for India in WTC against single Team: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के मुकाबले अभी जारी हैं और अपने शानदार प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम के एक बार फिर फाइनल में पहुंचने के आसार प्रबल हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका की बात करें तो भारतीय टीम अपने 9 में 6 मुकाबले जीतकर शीर्ष पर काबिज है। वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया टीम है, जिसने 12 मैचों में से 8 मैच जीते हैं और 3 में हार का सामना किया है। पिछले दो डब्ल्यूटीसी चक्र में टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया है, लेकिन खिताबी जीत अभी भी उससे दूर है। इस दौरान कई भारतीय बल्लेबाजों ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया और रनों का अंबार लगाया।
कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। रोहित ने अब तक 32 मुकाबलों में 2552 रन बनाए हैं। भारतीय बल्लेबाजों की हमेशा से एक पसंदीदा विपक्षी टीम रही है, जिसके खिलाफ उन्होंने बेखौफ तरह से बल्लेबाजी करते हुए जमकर रन बनाए हैं। ऐसे में हम आपको टॉप तीन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
WTC में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 भारतीय बल्लेबाज
3. विराट कोहली
भारतीय रन मशीन विराट कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 7 मैचों की 12 पारियों में 650 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक शतक और दो अर्धशतक जड़ते हुए 65 की औसत से बल्लेबाजी की है।
2. यशस्वी जायसवाल
इस लिस्ट में दूसरा नाम युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का है, जिन्होंने अपने खेल से सभी को बेहद प्रभावित किया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की 9 पारियों में 89 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 712 रन जड़े हैं। उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक भी आए हैं।
1. रोहित शर्मा
कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी होने के साथ ही एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं। रोहित ने डब्ल्यूटीसी में इंग्लैंड के खिलाफ 13 मैचों की 24 पारियों में 4 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 1113 रन बनाए हैं।