3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने महिला टी20 वर्ल्ड कप में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 

Neeraj
Photo Credit: X@toi_gauravG and Getty Images
Photo Credit: X@toi_gauravG and Getty Images

Indian Players with most runs in womens T20 World Cup: महिला टी20 वर्ल्ड कप का नौवां संस्करण इस बार दुबई में आयोजित होगा। यह पहला मौका है, जब दुबई को टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। मेगा इवेंट में इस बार 10 टीमें खिताब जीतने की रेस में शामिल होंगी। महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच 3 अक्टूबर को बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाना है। भारतीय टीम टूर्नामेंट में इस बार अपना पहला टाइटल जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया अब तक एक बार भी टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीती है। महिला टीम ने 2020 में फाइनल तक सफर जरूर तय किया था, लेकिन अंतिम पड़ाव पर उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा हो चुकी है। हरमनप्रीत कौर एक बार फिर से टीम की अगुवाई करती नजर आएंगी। भारतीय टीम की कुछ खिलाड़ियों का रिकॉर्ड टी20 वर्ल्ड कप में काफी अच्छा रहा है। इस बार भी उनसे टीम और फैंस को काफी उम्मीदें रहेंगी। इस आर्टिकल में हम टीम इंडिया की उन 3 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे, जिन्होंने महिला टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाए हैं।

इन 3 भारतीय खिलाड़ियो ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं

3. स्मृति मंधाना

Sri Lanka v India - 2024 Women's T20 Asia Cup: Final - Source: Getty
Sri Lanka v India - 2024 Women's T20 Asia Cup: Final - Source: Getty

भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाजी स्मृति मंधाना इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। मंधाना ने अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप 2014 में खेला था। उन्होंने अब तक खेले 21 मैचों में 22.45 की औसत से 449 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 118 से ऊपर का रहा है और तीन अर्धशतक इसमें शामिल हैं।

2. हरमनप्रीत कौर

भारतीय टीम की मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। इस विस्फोटक बल्लेबाज में टूर्नामेंट में खेले 35 मैचों में 20.57 की औसत से 576 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकले हैं।

1. मिताली राज

भारतीय टीम की ओर से महिला टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड मिताली राज के नाम दर्ज हैं। उन्होंने 24 मैचों में 40.33 की औसत से 726 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 97 से ऊपर का रहा है। वहीं, मिताली ने इवेंट में पांच अर्धशतक जमाए।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications