ICC Announces Prize Money For Women T20 World Cup 2024: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन इस बार दुबई की सरजमीं पर होगा। मंगलवार को इस मेगा इवेंट के लिए आईसीसी ने बंपर प्राइज मनी की घोषणा की है। इतिहास में ये पहली बार होगा, जब आईसीसी के किसी महिला वर्ल्ड कप इवेंट की प्राइज मनी मेंस इवेंट के बराबर है। यह फैसला 2023 में आईसीसी की वार्षिक बैठक में लिया गया था।
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आईसीसी ने प्राइज मनी की घोषणा की
बता दें कि महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल जीतने वाली टीम को इनाम के तौर पर 2.34 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि मिलेगी, जो कि पिछली बार के मुकाबले 134% अधिक है। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने जब टी20 वर्ल्ड कप जीता था, तो उसे 1 मिलियन की राशि मिली थी। आगामी टूर्नामेंट में उप-विजेता को 1.7 मिलियन मिलेंगे। इसमें भी 134% की बढ़ोतरी हुई है। सेमीफाइनल हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने वाली टीमों के हिस्से में 675,000 डॉलर्स आएंगे। वहीं, ग्रुप स्टेज में मैच जीतने वाली टीमों को 31,154 डॉलर्स मिलेंगे। टूर्नामेंट की टोटल प्राइज मनी 7,958,080 डॉलर्स तय की गई है, जो 2023 के मुकाबले 225% अधिक है।
जो छह टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले टूर्नामेंट से बाहर होंगी, उनके लिए 1.35 प्राइज मनी तय की गई है। इसे छह टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में उनकी पोजीशन के हिसाब से वितरित किया जाएगा। ग्रुप स्टेज में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली दोनों टीमों को क्रमश: 2,70,000 डॉलर्स मिलेंगे। वहीं, पांचवें स्थान पर रहने वाली टीम को 1,35,000 डॉलर्स मिलेंगे। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी दस टीमों को 112,500 डॉलर्स मिलना तय है।
गौरतलब हो कि महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी पहले बांग्लादेश को मिली थी। लेकिन वहां की खराब स्थिति को ध्यान में रखते हुए, आईसीसी ने टूर्नामेंट को दुबई में शिफ्ट कराने का फैसला लिया। टूर्नामेंट में 10 टीमें खिताब जीतने की रेस में शामिल होंगी। पहला मैच 3 अक्टूबर को बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का समापन 20 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैच से होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार अपना टाइटल डिफेंड करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।