Harmanpreet Kaur on Team India preparation for ICC Womens T20 World Cup 2024: यूएई में अगले महीने से खेले जाने वाले आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 को शुरू होने में अब कम समय ही रह गया है और टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि भारतीय टीम डेथ ओवर्स में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मानसिक तौर पर मजबूत रहने पर काम कर रही है। हरमनप्रीत ने कहा कि इससे अधिक दबाव वाली स्थिति में योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने में मदद मिलेगी।
भारतीय टीम ने पिछले कुछ समय में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हालांकि, टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका से हार गई थी लेकिन उससे पहले अपनी घरेलू सरजमीं पर कई बड़ी टीमों को मात दी थी। बड़े टूर्नामेंट में कई बार दबाव वाले मैचों में भारतीय टीम को बिखरते देखा गया गया है और शायद यही वजह है कि हरमनप्रीत कौर इस बार पहले से ही बेहतर तैयारी के साथ टूर्नामेंट में जाना चाहती हैं। टीम इंडिया ने हाल ही में बेंगलुरू में सत्र से इतर कैंप के दौरान खिलाड़ियों की मदद के लिए मनोवैज्ञानिक की सेवाएं भी लीं।
मानसिक मजबूती पर टीम इंडिया कर रही है काम
स्टार स्पोर्ट्स के साथ खास बातचीत में, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा:
हम लंबे समय से मानसिक मजबूती पर काम कर रहे हैं। आखिरी 3-4 ओवर सबसे अहम होते हैं। टी20 क्रिकेट भी छोटा फॉर्मेट नहीं होता, क्योंकि इसमें भी आपको गेम में 40 ओवर खेलने होते हैं। आखिरी के 4-5 ओवर में जो टीम मानसिक रूप से मजबूत होती है वो मैच जीत जाती है। हम कुछ समय से इस पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। अगर हम उन अंतिम पांच ओवरों में मानसिक रूप से स्थिर रह सकते हैं, तो हम अपना सर्वश्रेष्ठ कर सकते हैं। हम इन पहलुओं पर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि टूर्नामेंट में इस बाधा से पार पा लेंगे।
बता दें कि आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का ग्रुप आसान नहीं है, जिसमें कई जबरदस्त टीम शामिल हैं। टीम इंडिया के साथ ग्रुप ए में गत विजेता ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका भी है। ऐसे में मुकाबले बिलकुल भी आसान नहीं होने वाले। टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 4 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी।