ICC Womens T20 World Cup Ticket Prices Announced: यूएई में होने वाले आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टिकटों की प्राइस का ऐलान हो गया है। अगर फैंस को स्टेडियम में जाकर मैच देखना है तो फिर इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने होंगे। इस बार आईसीसी ने वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए टिकट के दाम काफी कम रखे हैं। आईसीसी ने यह फैसला इसलिए लिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा फैंस स्टेडियम में जाकर मैचों का लुत्फ उठा सकें।
आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 3 अक्टूबर को होगा और पहला मुकाबला बांग्लादेश और स्कॉटलैंड वुमेंस टीम के बीच खेला जाएगा। पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन बांग्लादेश में ही होने वाला था लेकिन वहां पर राजनैतिक अस्थिरता और तनाव का माहौल होने की वजह से आईसीसी ने इसे यूएई शिफ्ट कर दिया। कुल मिलाकर 10 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। इन 10 टीमों को दो ग्रुप A और B में बांटा गया है। ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, इंडिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को रखा गया है। जबकि ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड को रखा गया है।
भारतीय फैंस सिर्फ 114 रुपए में देख सकेंगे मैच
अब आईसीसी ने इसके लिए टिकट के दाम भी घोषित कर दिए हैं। भारतीय फैंस अगर स्टेडियम में जाकर मैच देखना चाहते हैं तो उन्हें सिर्फ 5 दिरहम यानि कि मात्र 114 रुपए खर्च करने होंगे। इसके अलावा 18 साल से कम लोगों की एंट्री फ्री है। आईसीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव ने इस बारे में कहा,
यूएई की सबसे एक्साइटिंग चीज इसकी विविधता है। यह एक ऐसी जगह है, जहां पर पूरी दुनिया का प्रतिनिधित्व है। इसका मतलब यह है कि सभी टीमों के लिए वर्ल्ड कप में होम ग्राउंड जैसा ही माहौल होगा। खिलाड़ियों को फैंस का पूरा सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही आज हम टिकट के प्राइस का भी ऐलान करते हैं। सिर्फ पांच दिरहम (114 रुपए) में वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के टिकट मिलेंगे और 18 साल से कम उम्र के लोग फ्री में मुकाबले का आनंद उठा सकेंगे।
आपको बता दें कि अब आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के आगाज में ज्यादा दिन नहीं रह गए हैं और सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं।