3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने एक ऑस्ट्रेलिया सीरीज में जड़े सबसे ज्यादा छक्के, नितीश रेड्डी ने तोड़ा वीरेंदर सहवाग का रिकॉर्ड

नितीश कुमार रेड्डी और वीरेन्द्र सहवाग (Photo Credit_Getty)
नितीश कुमार रेड्डी और वीरेन्द्र सहवाग (Photo Credit_Getty)

3 Indian Batters With Most Sixes in One Australia Test Series : भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। इस दौरे पर टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच गंवा चुकी है। 5 मैचों की इस सीरीज के एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन इस मैच में टीम के युवा स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी ने खास छाप छोड़ी है।

Ad

टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नितीश कुमार रेड्डी का सेलेक्शन हुआ था। जहां अब तक पहले दोनों ही मैचों में उन्होंने खास प्रभावित किया है। पर्थ टेस्ट मैच के बाद एडिलेड में भी नितीश कुमार का जलवा देखने को मिला और इसके साथ ही वो इस दौरे पर छक्के की बारिश कर रहे हैं। जहां उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 भारतीय बल्लेबाज जो एक ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने में कामयाब रहे।

Ad

3.मुरली विजय (2014)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टाइलिश बल्लेबाज मुरली विजय का इंटरनेशनल क्रिकेट में जबरदस्त जलवा रहा है। तमिलनाडु के इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली। इस दौरान उन्होंने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कमाल किया था। 2014 में विजय ने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज में 6 छक्के लगाए थे।

2.वीरेन्द्र सहवाग (2003)

भारतीय क्रिकेट इतिहास के अब तक के सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाज रहे वीरेन्द्र सहवाग का अपने दौर में अलग ही खौफ था। इस दिग्गज बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में कई उपलब्धियां हासिल की है। वीरेन्द्र सहवाग ने साल 2003 की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 6 छक्के लगाए थे।

1. नितीश कुमार रेड्डी (2024)

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी को इस दौरे पर टीम में मौका मिला। वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू करने में कामयाब रहे और इस पहले ही दौरे पर काफी प्रभावित किया। नितीश कुमार रेड्डी ने इस दौरे पर अब तक पहले दोनों ही टेस्ट मैच में अटैकिंग बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए 7 छक्के लगा चुके हैं और वह एक ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के ठोकने वाले भारतीय प्लेयर बन गए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications