Most runs in Test in Melbourne Cricket Ground for India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच पूरे चरम पर है। जहां अब दोनों ही टीमों के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे के दिन होने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं।भारतीय टीम के लिए मेलबर्न क्रिकेट मैदान में कई बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा है। जिसमें मौजूदा टीम में खेल रहे विराट कोहली भी छाए रहे हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के मैदान में बनाए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट रन।3.विराट कोहली- 316 रनटीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला इस वक्त पूरी तरह से खामोश है। लेकिन मेलबर्न में किंग कोहली के बल्ले ने खूब आग उगली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जहां सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। उस मैदान में विराट कोहली काफी खतरनाक दिखे हैं। उन्होंने एमसीजी में 3 टेस्ट की 6 पारी में 52.66 की औसत से 316 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने 1 शतक के साथ ही 2 फिफ्टी भी अपने नाम की। वो भारत के लिए इस मैदान में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं।2.अजिंक्य रहाणे- 369 रनभारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे अजिंक्य रहाणे इस वक्त टीम इंडिया में फिर से वापसी की तलाश कर रहे हैं। मुंबई का ये पूर्व बल्लेबाज भले ही इस वक्त टीम इंडिया में नहीं है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रहाणे अलग ही रंग में दिखे हैं। MCG में इस दिग्गज बल्लेबाज का कमाल का रिकॉर्ड रहा है, जहां उन्होंने भारत के लिए 3 टेस्ट मैचों की 6 पारी में 73.80 की औसत से 369 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक लगाए।1.सचिन तेंदुलकर- 449 रनमास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का सिक्का ऑस्ट्रेलिया में भी खूब बोला है। इस पूर्व महान बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए कई कीर्तिमान स्थापित किए जिसमें से ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड उनके नाम है। सचिन ने इस मैदान पर कुल 5 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 10 पारियों में वो करीब 45 की औसत से 449 रन बनाने में कामयाब रहे। उन्होंने इस दौरान 1 सेंचुरी ठोकी तो साथ ही उन्होंने 3 फिफ्टी भी लगाई।