AUS v IND - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा बार पारी में 4 विकेट लेने वाले 3 भारतीय गेंदबाज 

अजीत अगरकर 
अजीत अगरकर 

क्रिकेट के सभी प्रारूपों में गेंदबाजों का अपना एक विशिष्ट स्थान होता है। एक टीम केवल बल्लेबाजों के दम पर ही मैच नहीं जीत सकती। जब तक टीम के अच्छे गेंदबाज नहीं होंगे तब तक कोई भी टीम सफलता नहीं पा सकती। जिस टीम के गेंदबाज जितने अच्छे होंगे वह टीम उतनी ही कामयाब साबित होंगे। अच्छे गेंदबाज विकेट लेने और रन रोकने, दोनों ही चीज़ों में माहिर होते हैं। बल्लेबाज अगर बड़ा स्कोर ना पाए लेकिन टीम के गेंदबाज अगर योग्य हैं तो वो भी अपने दम पर मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं। भारत (Indian Cricket Team) इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और इस दौरे में दोनों ही टीमों के पास कुछ शानदार गेंदबाज मौजूद हैं।

वर्तमान दौरे में भारत के पास इस समय दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है और इस दौरे में भारत अगर कोई भी सीरीज जीतता है तो गेंदबाजों की भूमिका बहुत अहम होने वाली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा से ही गेंदबाजी का अंतर रहा है और यही अंतर ऑस्ट्रेलिया की सफलता का राज है। हालाँकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वनडे मुकाबलों में कई भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है और मैच जितवाए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे ज्यादा बार अगर किसी गेंदबाज ने 4 विकेट लिए हैं तो वो है ब्रेट ली। ली ने 4 बार यह कारनामा किया है।

यह भी पढ़े: 3 बल्लेबाज जिन्होंने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक बनाये हैं

इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन तीन भारतीय गेंदबाजों की चर्चा करने जा रहे हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लिए हैं :

#3 इशांत शर्मा (2)

इशांत शर्मा
इशांत शर्मा

भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपने वनडे करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 वकदिवसीय मैच खेले हैं। इशांत पिछले कुछ समय से इस प्रारूप में नहीं खेले हैं लेकिन एक समय वो इस प्रारूप में भारत के नियमित गेंदबाज थे। इशांत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 वनडे मैचों में कुल 26 विकेट झटके हैं और इस दौरान उन्होंने 2 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है। इशांत का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 38 रन देकर 4 विकेट लेना रहा।

#2 उमेश यादव (2)

उमेश यादव
उमेश यादव

भारत के लिए एक समय तीनों ही प्रारूपों में खेलने वाले उमेश यादव फिलहाल भारत की सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा नहीं हैं। उमेश लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और इसका खामियाजा उन्हें अपनी जगह गवांकर उठान पड़ा। भारत की तरफ से खेलते हुए उमेश ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 मैच खेले हैं और इन मैचों में कुल 99.5 ओवर की गेंदबाजी की है। उमेश ने इन मैचों में 21 विकेट अपने नाम किये हैं और उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 71 रन देकर 4 विकेट लेना है।

#1 अजीत अगरकर (3)

अजीत अगरकर
अजीत अगरकर

अजीत अगरकर का नाम भारत के सफल तेज गेंदबाजों में शामिल किया जाता है। अगरकर ने अपने करियर में अपनी स्विंग गेंदबाजी से दुनिया भर के बल्लेबाजों के विकेट चटकाए हैं। अगरकर भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। अगरकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 21 मैचों में 36 विकेट हासिल किये हैं। इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे करियर में में 3 बार चार विकेट चटकाए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar