#2 उमेश यादव (2)
भारत के लिए एक समय तीनों ही प्रारूपों में खेलने वाले उमेश यादव फिलहाल भारत की सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा नहीं हैं। उमेश लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और इसका खामियाजा उन्हें अपनी जगह गवांकर उठान पड़ा। भारत की तरफ से खेलते हुए उमेश ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 मैच खेले हैं और इन मैचों में कुल 99.5 ओवर की गेंदबाजी की है। उमेश ने इन मैचों में 21 विकेट अपने नाम किये हैं और उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 71 रन देकर 4 विकेट लेना है।
#1 अजीत अगरकर (3)
अजीत अगरकर का नाम भारत के सफल तेज गेंदबाजों में शामिल किया जाता है। अगरकर ने अपने करियर में अपनी स्विंग गेंदबाजी से दुनिया भर के बल्लेबाजों के विकेट चटकाए हैं। अगरकर भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। अगरकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 21 मैचों में 36 विकेट हासिल किये हैं। इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे करियर में में 3 बार चार विकेट चटकाए हैं।