भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरा हमेशा से ही चुनौतियों भरा रहा है। हालाँकि पिछले दौरे पर जरूर भारतीय टीम को सफलता हाथ लगी थी लेकिन तब ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्मिथ और वार्नर नहीं थे। भारतीय टीम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आईपीएल के बाद वापसी कर रही है और उसके सामने वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर दौरे को शानदार तरीके से शुरू करने की चुनौती होगी। भारत के लिए इस सीरीज में टीम के मुख्य बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा नहीं होंगे। रोहित के ना होने पर टीम के बल्लेबाजों पर अतिरिक्त दवाब होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी मैदान में उतरती थी तो मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज और भारतीय बल्लेबाजों के बीच होता था। हालाँकि पिछले कुछ समय में भारत ने अपनी गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को मैदान में धुल चटाई है। भारतीय गेंदबाजी का स्तर काफी ऊपर उठा है और टीम के गेंदबाज इस दौरे पर भी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के सामने कड़ी चुनौती पेश करेंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम में वार्नर और स्मिथ के आने से उनकी बल्लेबाजी और मजबूत हुयी है और भारत के गेंदबाजों के सामने इन दोनों को रोकने की चुनौती होगी।
यह भी पढ़े : 3 खिलाड़ी जो IPL मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिक सकते हैं
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में कई भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन 3 भारतीय गेंदबाजों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं :
#3 जवागल श्रीनाथ (33)
लम्बे समय तक भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्म्मेदारी उठाने वाले जवागल श्रीनाथ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया और वनडे में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में वो तीसरे नंबर पर हैं। श्रीनाथ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 मैच खेलते हुए 33 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इनका इकॉनमी रेट भी 5 से कम का रहा। श्रीनाथ का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 30 रन देकर 4 विकेट रहा।
#2 अजीत अगरकर (36)
भारत के लिए 1998 से 2007 तक खेलने वाले अजीत अगरकर वनडे प्रारूप में भारत के दूसरे सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं। अपनी स्विंग और सटीक लाइन एंड लेंथ से अगरकर ने काफी सफलता हासिल की। अगरकर ने भारत के लिए 191 मैच खेलते हुए 288 विकेट अपने नाम किये हैं।
दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सफल हुआ। अगरकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 मैचों में 36 विकेट लिए हैं और वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। अगरकर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 32 रन देकर 6 विकेट रहा।
#1 कपिल देव (45)
भारत को पहला वनडे वर्ल्ड कप का ख़िताब दिलाने और क्रिकेट के सफल ऑलराउंडर में से एक कपिल देव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे सफल गेंदबाज हैं। अपने वनडे करियर में इस दिग्गज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 मैच खेले हैं और 45 विकेट चटकाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कपिल देव का इकॉनमी रेट भी 4 से कम का है। कपिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार पांच विकेट लेने का भी कारनामा किया है।