भारत (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच वनडे सीरीज को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बाकी है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है जिसका पहला मैच 27 नवंबर को सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा भारत पिछले दौरे की तरह इस बार भी वनडे सीरीज को जीतने की पूरी कोशिश करेगा। पिछली बार भारत ने वनडे सीरीज अपने नाम की थी। हालांकि तब ऑस्ट्रेलिया की टीम में उसके प्रमुख खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर नहीं थे। इस बार भारतीय टीम के भी प्रमुख ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा चोट की वजह से वनडे सीरीज में शामिल नहीं हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी मुकाबला होता है तो अक्सर यह मुकाबला भारतीय बल्लेबाज और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के बीच होता है। हालाँकि पिछले कुछ समय में भारतीय टीम की भी गेंदबाजी मजबूत हुयी है और इस बार मुकाबला बराबरी की होने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई भारतीय गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं और उन्होंने वनडे मैच की एक पारी में कमाल का प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़े: 3 बल्लेबाज जिन्होंने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक बनाये हैं
इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन 3 भारतीय गेंदबाजों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे की मैच की एक पारी में सर्वाधिक विकेट लिए हैं:
#3 युजवेंद्र चहल (6), 2019
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सीरीज के तीसरे वनडे मैच में भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कमाल का प्रदर्शन किया था। चहल ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था। चहल ने 10 ओवर में 42 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। चहल की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और भारत ने मैच आसानी से जीत लिया था।
#2 अजीत अगरकर (6), 2004
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया खिलाफ वनडे मैचों में अजीत अगरकर ने भारत के लिए काफी विकेट चटकाए हैं। गरकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। साल 2004 में मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर वीबी सीरीज के पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया खिलाफ अगरकर ने शानदार गेंदबाजी की थी और 6 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। अगरकर ने 9.3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए थे। भारतीय बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस मैच में 18 रन से हरा दिया था।
#1 मुरली कार्तिक (6), मुंबई
हरभजन सिंह और अनिल कुंबले जैसे स्पिन गेंदबाजों की वजह से मुरली कार्तिक को भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। हालाँकि कार्तिक को जितने भी मौके मिले उसमे उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2006 में खेल गए इस वनडे मैच में भी कार्तिक ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को ढेर कर दिया था। कार्तिक ने 10 ओवर में 27 रन देते हुए 6 बल्लेबाजों को आउट किया।